Bihar News: रील के नशे में युवा बन रहे मौत के ग्रास, बिहार की सड़कों पर स्टंट करते पकड़े गए रीलबाज, पुलिस ने सात बाइक की जब्त

Bihar News: बिहार में सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक अब युवाओं के लिए जानलेवा जुर्म बनती जा रही है।...

सड़कों पर स्टंट करते पकड़े गए रीलबाज- फोटो : reporter

Bihar News: बिहार में सोशल मीडिया पर फेमस होने की सनक अब युवाओं के लिए जानलेवा जुर्म बनती जा रही है। लाइक, व्यू और फॉलोअर्स की चाह में शहर की सड़कों को स्टंट और रेस ड्राइविंग का अड्डा बना दिया गया है। यह खतरनाक खेल न सिर्फ स्टंटबाज युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ है, बल्कि आम राहगीरों के लिए भी मौत का खुला दावतनामा बन चुका है। ताजा मामला मुंगेर शहर के भगत सिंह चौक से सोझी घाट रोड तक का है, जहां बीच सड़क युवाओं ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए खौफनाक करतब दिखाए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कई युवक तेज रफ्तार बाइकों से रेस ड्राइविंग कर रहे थे। कोई बाइक हवा में उठाकर स्टंट कर रहा था, तो कोई सड़क को रेस ट्रैक समझकर सरपट दौड़ लगा रहा था। बीच सड़क इस तरह के आपराधिक करतबों से अफरा-तफरी मच गई। आम लोग दहशत में आ गए और किसी बड़े हादसे की आशंका से तुरंत पुलिस को खबर दी।

सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी प्रभात रंजन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की गाड़ी देखते ही स्टंटबाजों में हड़कंप मच गया। कई युवक अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए, ताकि कानून के शिकंजे से बच सकें। हालांकि पुलिस ने मौके से सात बाइकों को जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान दो बाइक चालकों पर मौके पर ही पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया, जबकि पांच अन्य बाइकों को जब्त कर यातायात थाना लाया गया है, जिनका विधिवत चालान काटा जाएगा।

यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने साफ शब्दों में कहा कि सड़क कोई स्टंट का मैदान नहीं है। रेस ड्राइविंग और खतरनाक करतब न सिर्फ गैरकानूनी हैं, बल्कि यह सीधा-सीधा जान जोखिम में डालने जैसा जुर्म है। उन्होंने युवाओं को सख्त हिदायत दी कि सोशल मीडिया पर फेम पाने के चक्कर में अपनी और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ न करें, वरना आगे और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि मुंगेर पुलिस अब ऐसे रील वाले अपराधियों के खिलाफ नरमी बरतने के मूड में नहीं है। जरूरत है कि युवा समझें कुछ सेकंड की वायरल वीडियो के लिए अगर जिंदगी दांव पर लगी, तो पछतावे के सिवा कुछ हाथ नहीं लगेगा।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान