Bihar Lesbian relationship:समलैंगिक संबंध बनाने से मना किया तो ले ली जान, पुलिस जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Bihar Lesbian relationship: बिहार से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों को तार-तार कर दिया है।

समलैंगिक संबंध से इनकार करना पड़ा महंगा- फोटो : X

Bihar Lesbian relationship: बिहार  से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है जिसने रिश्तों की मर्यादा और इंसानियत दोनों को तार-तार कर दिया है। मुंगेर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम एक 16 वर्षीय छात्रा की बेहरमी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि इस सफ़्फ़ाकी (क्रूरता) को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि रिश्ते में लगने वाली उसकी 24 वर्षीय बुआ ही है।

मृतका इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाली थी और अपने भविष्य के सुनहरे सपने बुन रही थी। पुलिस को दिए आवेदन में मृतका के पिता ने दिल दहला देने वाला खुलासा किया है। आरोप है कि 24 जनवरी की शाम करीब 7 बजे आरोपी युवती उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गई। वहां उसने किशोरी पर समलैंगिक संबंध (Same-sex relations) बनाने का दबाव बनाया।

जब छात्रा ने इस अनैतिक कृत्य का पुरजोर विरोध किया, तो आरोपी बुआ आपे से बाहर हो गई। आरोप है कि उसने छात्रा के गले में पड़ी रुद्राक्ष की माला को ही हथियार बना लिया और उसी से गला घोंटकर किशोरी की जीवनलीला समाप्त कर दी।

शिकायत में यह गंभीर आरोप भी लगाया गया है कि आरोपी युवती लंबे समय से इलाके की लड़कियों को आर्थिक मदद और पैसों का झांसा देकर अपने प्रभाव में लेती थी। वह लड़कियों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करती थी। मृतका के पिता का दावा है कि उनकी बेटी भी इसी मानसिक सनक की भेंट चढ़ गई।

इस सनसनीखेज कत्ल के बाद पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है। मुंगेर के सदर एसडीपीओ कुमार अभिषेक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

प्राथमिकी (FIR): पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।फॉरेंसिक जांच: एफएसएल (FSL) की टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।पोस्टमार्टम: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के सही वक्त और संघर्ष के निशानों की पुष्टि होगी।

पुलिस फिलहाल हर पहलू की बारीकी से तफ़्तीश कर रही है। हालांकि, समलैंगिक उत्पीड़न के आरोपों की आधिकारिक पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन पूछताछ के बाद ही हो पाएगी। समाज के बीच 'रक्षक' बनी बुआ का यह 'भक्षक' अवतार आज चर्चा और आक्रोश का विषय बना हुआ है।