Bihar Crime:हथियार लहराकर पुलिस को खुली चुनौती, बिहार में बेखौफ बदमाशों का तांडव, शासन के दावों पर फिर उठे सवाल
Bihar Crime: बिहार में सरेआम दो बाइक सवार बदमाशों ने जिस तरह दहशत का खेल खेला, उसने कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है।...
Bihar Crime: बिहार एक बार फिर अपराध की आग में झुलसता नजर आ रहा है। मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में सरेआम दो बाइक सवार बदमाशों ने जिस तरह दहशत का खेल खेला, उसने कानून-व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। दिनदहाड़े अशोक चौक जैसे व्यस्त इलाके में पिस्टल लहराकर गोली मारने की धमकी देना, न सिर्फ आम जनता के लिए खौफनाक संदेश है, बल्कि सीधे-सीधे सम्राट चौधरी के नेतृत्व वाली पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती भी है। बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें न वर्दी का डर है और न ही जेल की सलाखों का।
पीड़ित अवधेश कुमार, जो बैधनाथपुर के रहने वाले हैं, ने साहेबगंज थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया कि वह अपने कुछ साथियों के साथ मीना बाजार जा रहे थे। तभी नवानगर नियामत निवासी चंदन कुमार और उसका एक साथी बाइक से पहुंचे और अशोक चौक के पास उन्हें घेर लिया। आरोप है कि बदमाशों ने कमर से पिस्टल निकालकर न सिर्फ डराया-धमकाया, बल्कि घर में घुसकर गोली मार देने की संगीन धमकी भी दी। धमकी देने के बाद दोनों आरोपी भूतनाथ मंदिर की ओर बाइक दौड़ाते हुए फरार हो गए।
इस पूरी वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी बाइक से भागते हुए हाथ में पिस्टल लहराते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वायरल वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन वीडियो ने आम लोगों के दिलों में दहशत जरूर भर दी है। सवाल यह है कि अगर बदमाश इस कदर बेखौफ होकर सड़कों पर हथियार लहराएंगे, तो आम आदमी खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेगा?
मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस हरकत में आई है। साहेबगंज थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है और दावा किया जा रहा है कि जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे। लेकिन इस पूरे प्रकरण ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक तरफ सत्ता के गलियारों में सुशासन, जीरो टॉलरेंस और अपराधियों पर सख्ती के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अपराधी खुलेआम पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं।मुजफ्फरपुर की सड़कों पर लहराता पिस्टल सिर्फ एक हथियार नहीं, बल्कि सिस्टम पर उठा सवाल है। अब देखना यह है कि पुलिस इस चुनौती का जवाब कितनी सख्ती से देती है, या फिर बदमाशों का यह खौफ यूं ही कायम रहेगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा