Bihar Crime: अभी अभी सीएसपी से हथियार के बल पर दो लाख रुपए लूट, अपराधियो ने पुलिस को दी खुली चुनौती, खाकी की सक्रियता पर उठ रहे हैं सवाल
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए हैं. अपराधियों ने सीएसपी से हथियार के बल पर दो लाख रुपए लूट लिए हैं.......
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए,अपराधियों ने सीएसपी से हथियार के बल पर दो लाख रुपए लूट लिए हैं मुजफ्फरपुर जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के मड़वन चौक के समीप सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने एक ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) को निशाना बनाते हुए दो लाख रुपये नकद लूट लिए। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और आम लोगों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायियों में दहशत का माहौल व्याप्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मड़वन चौक स्थित सीएसपी केंद्र पर दो बाइक सवार अपराधी पहुंचे। हथियार का भय दिखाकर उन्होंने केंद्र में रखी करीब दो लाख रुपये की नकदी अपने कब्जे में ले ली और मौके से फरार हो गए। लूट की पूरी घटना इतनी तेजी से अंजाम दी गई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी भाग निकलने में सफल रहे। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। इसके साथ ही संभावित रास्तों पर नाकेबंदी कर सघन तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि सीएसपी केंद्र से नकदी लूट की सूचना मिली है और पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हालांकि, लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोग भयभीत हैं और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब दिनदहाड़े इस तरह लूट की वारदात हो रही है, तो आम नागरिक खुद को कितना सुरक्षित महसूस करे। अब देखना यह होगा कि पुलिस कितनी तेजी से इस मामले का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाती है।
रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा