Muzaffarpur Crime: सीएसपी लूट कांड का खुलासा, कुख्यात अपराधी विकास कुमार सहित दो गिरफ्तार, दो राइफल और शराब बरामद

Muzaffarpur Crime: सीएसपी संचालक से लूट कांड में शामिल मुख्य आरोपी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ एक अन्य अपराधी को भी पकड़ा गया है।

Muzaffarpur CSP robbery
सीएसपी लूट कांड का खुलासा- फोटो : Reporter

Muzaffarpur Crime: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र में हुए सीएसपी संचालक से लूट कांड में शामिल मुख्य आरोपी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके साथ एक अन्य अपराधी को भी पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो राइफल, करीब 18 लीटर विदेशी शराब और एक अल्टो कार बरामद की है।

बता दें कुछ दिन पहले साहेबगंज थाना क्षेत्र में एक सीएसपी संचालक से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस संबंध में साहेबगंज थाना में कांड संख्या 36/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन कर रहे थे। टीम में साहेबगंज थाना अध्यक्ष, पारू थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जो लगातार अपराधियों की तलाश में लगे हुए थे।

विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी विकास कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जब हथियार की जानकारी ली गई तो उसकी निशानदेही पर जगदीशपुर गांव में रवींद्र कुमार यादव के घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस को दो राइफल, 18 लीटर विदेशी शराब और एक अल्टो कार बरामद हुई।

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि आरोपियों का लूट के साथ-साथ शराब तस्करी में भी हाथ था। बरामद अल्टो कार का इस्तेमाल शराब की ढुलाई के लिए किया जाता था, जबकि राइफल का उपयोग वे अपनी सुरक्षा के लिए करते थे।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Editor's Picks