Bihar Crime: “एनकाउंटर कर देंगे… संभल जाओ”, राजद के पूर्व विधायक को 'जान से मरने की धमकी, इलाके में सनसनी

राजद के पूर्व विधायक को धमकी इतनी खतरनाक और बेधड़क थी कि फोन करने वाले ने खुले लफ़्ज़ों में कहा “एनकाउंटर कर देंगे… संभल जाओ।”

“एनकाउंटर कर देंगे… संभल जाओ”- फोटो : reporter

Bihar Crime:कांटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और राजद नेता इसराइल मंसूरी को अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दे दी है। धमकी इतनी खतरनाक और बेधड़क थी कि फोन करने वाले ने खुले लफ़्ज़ों में कहा “एनकाउंटर कर देंगे… संभल जाओ।” यह सुनते ही सियासी गलियारों में खामोशी और सनसनी दोनों फैल गई।

इसराइल मंसूरी ने मामले को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को आवेदन देकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि धमकी देने वाला शख़्स बेहद आत्मविश्वास के साथ बोला, जैसे उसे कानून-व्यवस्था का कोई डर ही नहीं। पुलिस सूत्रों की मानें तो कॉलर की आवाज़ में वही पुराने बदमाशों वाली दबंगई और दहशत झलक रही थी, जिसके सहारे अपराधी अपने आपको नूरा बादशाह समझते हैं।

आवेदन मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली। तकनीकी जांच शुरू हो चुकी है। मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल्स और संभावित विरोधियों की लिस्ट खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाला चाहे जितना चालाक हो, कानून की गिरफ़्त तंग है और जल्द ही गुनहगार नज़र आएगा।

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिहार में राजनीति और अपराध का रिश्ता अभी भी वैसे ही उलझा हुआ है जहाँ एक फ़ोन कॉल भी दहशत का तूफ़ान खड़ा कर देता है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा