Bihar News: बिहार में सरकारी आदेशों की उड़ रही धज्जियां, बागमती किनारे का हो रहा है अवैध खनन, पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
Bihar News: सरकार के सख्त निर्देशों और प्रतिबंधों के बावजूद मुजफ्फरपुर जिले में अवैध खनन का खेल खुलेआम जारी है। ...
Bihar News: सरकार के सख्त निर्देशों और प्रतिबंधों के बावजूद मुजफ्फरपुर जिले में अवैध खनन का खेल खुलेआम जारी है। बागमती नदी के किनारे से हो रहे अवैध खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने प्रशासन और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के बेनीबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हरखौली गांव का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह दिनदहाड़े नदी से बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। भारी मशीनें और ट्रैक्टर-ट्रॉली बेखौफ होकर बालू ढोते नजर आ रहे हैं, मानो कानून का कोई डर ही न हो।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह अवैध खनन कोई नया खेल नहीं है, बल्कि लंबे समय से लगातार चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार बेनीबाद थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई, लेकिन न तो मौके पर पुलिस पहुंचती है और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती है। इससे यह संदेह और गहरा हो गया है कि अवैध खनन थाना की मिलीभगत से फल-फूल रहा है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अवैध खनन से बागमती नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। नदी के किनारे कटाव बढ़ रहा है, जिससे आसपास के गांवों पर संकट मंडराने लगा है। बावजूद इसके, प्रशासन आंख मूंदे बैठा है और खनन माफिया खुलेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अवैध खनन के खिलाफ जारी सरकारी फरमान जमीन पर क्यों नहीं उतर पा रहे हैं। क्या खनन माफिया इतने ताकतवर हो गए हैं कि उन्हें कानून का डर नहीं, या फिर सिस्टम के भीतर ही कहीं न कहीं संरक्षण मिल रहा है?
फिलहाल यह वीडियो प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है। देखना होगा कि वायरल वीडियो के बाद बेनीबाद थाना और जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है, या फिर यह मामला भी अन्य शिकायतों की तरह फाइलों में ही दफन होकर रह जाएगा।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा