Bihar Crime: शराबबंदी में भी नहीं थम रहा ज़हर का धंधा, दो महिला तस्कर समेत 5 गिरफ्तार, देसी-विदेशी शराब बरामद
Bihar Crime: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में देसी और विदेशी शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। ...
Bihar Crime: पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में देसी और विदेशी शराब का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कानून की सख्ती और लगातार कार्रवाई के बावजूद शराब माफिया नए-नए हथकंडे अपनाकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। खास बात यह है कि अब इस अवैध धंधे में महिलाओं की भागीदारी भी तेजी से सामने आ रही है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पुलिस ने छापेमारी कर दो महिला तस्करों समेत कुल पांच शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार औराई थानाध्यक्ष राजा सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में कुछ लोग देसी और विदेशी शराब की तस्करी में लिप्त हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष ने बिना वक्त गंवाए पुलिस टीम के साथ फिल्मी अंदाज में छापेमारी की। अचानक हुई कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया और भागने का मौका भी नहीं मिल सका।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 50 लीटर देसी चुलाई शराब और 25 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान राजकुमार, राजीव कुमार, सुरेंद्र सहनी, अनिता देवी और सन्नी सहनी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, गिरफ्तार तस्करों में शामिल सन्नी सहनी पहले भी शराब के कई मामलों में नामजद रह चुका है, इसके बावजूद वह बेखौफ होकर फिर से इस गैरकानूनी धंधे में उतर आया था।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए अपर थानाध्यक्ष सनोबर प्रवीण ने बताया कि सभी पांचों शराब कारोबारियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं थानाध्यक्ष राजा सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। चाहे तस्कर पुरुष हों या महिलाएं, कानून तोड़ने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में शराब कारोबारियों में खौफ का माहौल है।
हालांकि सवाल यह भी उठता है कि जब लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं, तब भी शराब का धंधा क्यों फल-फूल रहा है? यह साफ है कि शराब माफिया अब भी कानून को ठेंगा दिखाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में कार्रवाई और तेज की जाएगी, ताकि इस अवैध कारोबार की कमर पूरी तरह तोड़ी जा सके।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा