Waving Weapons: मुजफ्फरपुर पुलिस को खुलेआम चुनौती ! सरेआम अवैध हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल

Waving Weapons: मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरते जाने के बावजूद सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Waving Weapons
मुजफ्फरपुर पुलिस को खुलेआम चुनौती ! - फोटो : Reporter

Waving Weapons:  मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरते जाने के बावजूद सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बरियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह खुलेआम पिस्तौल में मैगजीन डालते और पंजाबी गाने की धुन पर हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है।

हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि News 4 Nation नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और प्रभावशीलता पर सवाल उठने लगे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक पहले मैगजीन में गोली भरता, फिर अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर उसमें मैगजीन लगाता हुआ साफ दिखाई देता है। इस दौरान बैकग्राउंड में तेज़ पंजाबी गाना बज रहा है, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वीडियो सोशल मीडिया पर स्टाइल दिखाने के उद्देश्य से बनाया गया है।

इस तरह के वीडियो यह सवाल खड़ा करते हैं कि क्या अब ऐसे अपराधी तत्व पुलिस से नहीं डरते? क्या सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर ये युवक कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दे रहे हैं?

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को वीडियो की सूचना मिल चुकी है और वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। यदि वीडियो सही पाया गया, तो इसमें शामिल युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पिछले कुछ महीनों में मुजफ्फरपुर में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां युवकों ने इंस्टाग्राम, फेसबुक और स्नैपचैट जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हथियारों के साथ वीडियो या फोटो पोस्ट कर अपनी "स्टाइल" दिखाने की कोशिश की है।

रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा


Editor's Picks