Bihar Crime: PHC प्रभारी को जान से मारने की धमकी, दहशत में परिवार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

Bihar Crime: PHC प्रभारी को उनके पद से जुड़े निर्णय को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसने प्रभारी और उनके परिवार के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया।...

PHC प्रभारी को जान से मारने की धमकी- फोटो : reporter

Bihar Crime:  PHC प्रभारी को उनके पद से जुड़े निर्णय को लेकर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसने प्रभारी और उनके परिवार के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया। धमकी मिलने के बाद PHC प्रभारी ने तुरंत पियर थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया।मुजफ्फरपुर जिले के बंदरा ब्लॉक स्थित PHC में गुरुवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, धमकी का कारण PHC में कार्यरत एक ANM को ट्रांसफर न करने का निर्णय बताया जा रहा है। ANM के ट्रांसफर न होने से संबंधित विवाद ने मामला तूल पकड़ लिया और प्रभारी को पत्र या फोन के माध्यम से गंभीर धमकी दी गई। इस धमकी से PHC प्रभारी के साथ-साथ उनके परिवार वाले भी भयभीत हैं और घर के भीतर भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे।

पियर थाना प्रभारी ने बताया कि आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आरोपी की धर पकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि कानून को हाथ में लेने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस की टीम इलाके में लगातार निगरानी रखे हुए है और पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं।

घटना ने स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए भी चेतावनी का संदेश दिया है। अधिकारी बताते हैं कि किसी भी प्रकार की धमकी या डर-धमकाने वाले कृत्य को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा।

इस पूरे मामले ने PHC की कार्यप्रणाली और कर्मचारियों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

मामले की जांच अभी जारी है और पुलिस का दावा है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। गिरफ्तारी के बाद ही पूरी घटना का पर्दाफाश हो सकेगा और PHC प्रभारी और उनके परिवार के मन में भय का माहौल कम होगा।

रिपोर्ट-मणिभूषण शर्मा