Bihar Crime: गोली की गूंज से दहशत फैलाने वाला भकू को एसटीएफ ने दबोचा, मोस्ट वांटेड अपराधी की गिरफ्तारी से दहशतगर्दों में हड़कंप

Bihar Crime: बिहार में गोलीबारी कर इलाके में खौफ का माहौल कायम करने वाले शातिर अपराधी भकू उर्फ अमन कुमार को आखिरकार बिहार एसटीएफ ने दबोच लिया है।

गोली की गूंज से दहशत फैलाने वाला भकू को एसटीएफ ने दबोचा- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में गोलीबारी कर इलाके में खौफ का माहौल कायम करने वाले शातिर अपराधी भकू उर्फ अमन कुमार को आखिरकार बिहार एसटीएफ ने दबोच लिया है। 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर चौक पर दिनदहाड़े बाइक से पहुंचे बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी थी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा था और वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए थे। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे, लेकिन अब STF की कार्रवाई से कानून के इकबाल का संदेश गया है।

जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी कांड का मुख्य आरोपी और मोस्ट वांटेड अपराधी भकू वारदात के बाद गिरफ्तारी के डर से जिले से बाहर निकल गया था। उसने अरवल जिले में अपना ठिकाना बना रखा था और वहीं से पुलिस को चकमा दे रहा था। लेकिन STF की टेक्निकल सेल ने उसकी लोकेशन ट्रैक कर ली। इसके बाद STF की टीम ने अरवल जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर भकू को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे पूछताछ के लिए मनियारी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

बताया जाता है कि भकू कोई नया नाम नहीं है। उसके खिलाफ डकैती, गोलीबारी, छिनतई समेत कुल आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड में वह लंबे समय से वांटेड चल रहा था। माधोपुर चौक की गोलीबारी में भी उसकी भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है।

बता दें कि  25 जुलाई की घटना के बाद मनियारी थाना में तुलसी सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इस केस में माधोपुर सुस्ता निवासी रवि उर्फ विक्कू, सदर थाना क्षेत्र के मझौली धरमदास निवासी प्रमोद कुमार, कच्ची पक्की के संतोष कुमार, माधोपुर सुस्ता के मनीष यादव और अमन कुमार उर्फ भकू को नामजद आरोपी बनाया गया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्कू और संतोष कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उनकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया था।

अब भकू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरे गैंग की कमर तोड़ने में जुट गई है। इलाके में दहशत फैलाने वाले इस गिरोह पर कानून का शिकंजा कसता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट- मनी भूषण शर्मा