Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार, दो खोखे भी बरामद
हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है।...
Bihar Crime: हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है।मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना क्षेत्र के पंचभिड़िया गांव में राम अवतार ठाकुर की बेटी की शादी के दौरान हुए हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की है। वीडियो में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे दो युवक ऋषभ कुमार और राजा बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मौके से दो खोखे भी बरामद किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, शादी में पटना के बुद्धा कॉलोनी से बारात आई थी। जैसे ही द्वार पूजा चल रही थी, लड़के पक्ष के कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। अचानक चली गोलियों के कारण बाराती और आसपास के लोग अफरा-तफरी मचाने लगे।
बरूराज थाना प्रभारी अभिषेक कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हर्ष फायरिंग कर रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। हालांकि जिस हथियार से फायरिंग की गई थी, उसे अभी बरामद नहीं किया जा सका। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे बरामद कर साक्ष्य के तौर पर सुरक्षित कर लिए हैं।
प्रभारी ने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना के अन्य पहलुओं की जांच भी की जा रही है। पुलिस स्थानीय लोगों से भी सहयोग और जानकारी जुटा रही है ताकि पूरे मामले में जिम्मेदारों की पहचान हो सके।यह घटना मुजफ्फरपुर में शादी समारोह के दौरान बढ़ती हर्ष फायरिंग की घटनाओं पर चिंता बढ़ाती है और कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े करती है।
रिपोर्ट- मणिभूषण शर्मा