Bihar Crime:सीएम के गृह जिले में कट्टे की फैक्ट्री बेनकाब, तीन हथियार तस्कर धराए, सरगना फरार
Bihar Crime: बिहार में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध हथियार निर्माण के काले कारोबार का बड़ा खुलासा किया है।...
Bihar Crime: बिहार में पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई कर अवैध हथियार निर्माण के काले कारोबार का बड़ा खुलासा किया है। नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के आत्मा मठ गांव में झोपड़ी की आड़ में चल रही एक मिनी गन फैक्ट्री पर छापा मारकर पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार और अर्धनिर्मित हथियारों के साथ हथियार बनाने के अत्याधुनिक उपकरण बरामद किए हैं। कार्रवाई के दौरान तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य सरगना पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया।
हिलसा डीएसपी-2 कुमार ऋषिराज ने बताया कि एसटीएफ से मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। सूचना थी कि आत्मा मठ गांव में विमल राम के घर के पीछे झोपड़ी में लंबे समय से अवैध रूप से देशी कट्टा और अन्य आग्नेयास्त्र बनाए जा रहे हैं। इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने सुनियोजित तरीके से छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान मौके से संतोष विश्वकर्मा, जय वर्मा और महेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी चिकसौरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं। वहीं, अवैध हथियार फैक्ट्री का कथित संचालक विमल राम मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पुलिस ने मौके से देशी कट्टा, अर्धनिर्मित पिस्टल बैरल, हथियारों के पुर्जे, लोहे की चादरें के अलावा ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, बेस मशीन, हैंड ब्लोअर, रेती, छैनी, हथौड़ी, ट्रिगर गार्ड जैसे कई उपकरण बरामद किए हैं। बरामद सामग्री यह साफ इशारा कर रही है कि यहां व्यावसायिक स्तर पर हथियार तैयार कर तस्करी की जा रही थी।
डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त संतोष विश्वकर्मा का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वहीं महेंद्र प्रसाद के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर तकनीकी जांच की जा रही है, जिससे हथियार सप्लाई नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
इस कार्रवाई में इस्लामपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष राम कुमार पाल, दारोगा मनोज कुमार सिंह, काजल कुमारी, अरुण कुमार यादव, पूजा कुमारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।पुलिस का दावा है कि इस गन फैक्ट्री के भंडाफोड़ से जिले में अपराधियों तक हथियार पहुंचाने वाली सप्लाई चेन को बड़ा झटका लगा है।
रिपोर्ट- राज पाण्डेय