Bihar Crime: युवक की पीट-पीटकर हत्या , पत्नी मौके से फरार, इलाके में हड़कंप

Bihar Crime: युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की आशंका ने पूरे इलाके को दहशत और सन्नाटे में डुबो दिया है।...

युवक की पीट-पीटकर हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime:  बिहार के नवादा ज़िले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी अम्मा गांव में मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 43 वर्षीय गाजू चौधरी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने की आशंका ने पूरे इलाके को दहशत और सन्नाटे में डुबो दिया है। खून से लथपथ लाश, टूटे बदन के निशान और घर के भीतर फैली खामोशी सब कुछ किसी खूनी राज़ की तरफ इशारा कर रहा है।

सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घर के भीतर गाजू चौधरी मृत अवस्था में पड़े मिले, शरीर पर चोटों के कई निशान थे। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद पत्नी पुलिस को देखते ही कपड़े देने का बहाना बनाकर फरार हो गई। डायल 112 टीम के मुताबिक, जब पत्नी को गाड़ी में बैठने को कहा गया तो वह अचानक भाग निकली। इस फरारी ने पूरे मामले को और भी संदिग्ध बना दिया है।

पुलिस ने मृतक को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पति-पत्नी के बीच पहले भी घरेलू झगड़े और तनातनी चल रही थी। यहां तक कि इस रिश्ते की तल्ख़ी थाने की दहलीज़ तक पहुंच चुकी थी और पहले से एक मुकदमा भी दर्ज बताया जा रहा है। ऐसे में यह सवाल उठना लाज़िमी है कि क्या यह मौत पारिवारिक अदावत का नतीजा है या इसके पीछे कोई और साज़िश छिपी है?

घटना के बाद से परिवार के अन्य सदस्य भी रहस्यमयी तरीके से लापता हैं। न कोई बयान, न कोई रोना-पीटना, न ही अस्पताल पहुंचने की कोशिश। पुलिस मृतक के एक बेटे को अस्पताल लाई है, लेकिन वह भी कुछ बोलने से कतरा रहा है। उसकी खामोशी भी कई सवाल खड़े कर रही है।

थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि यह मामला संदिग्ध मौत का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। छोटी अम्मा गांव में डर, शक और अफ़वाहों का माहौल है और हर निगाह उस रिपोर्ट पर टिकी है, जो इस खूनी पहेली से पर्दा उठाएगी।

रिपोर्ट- अमन कुमार