Patna Crime:पटना सिविल कोर्ट में पहुंचे हथियारबंद बदमाश, एक गिरफ्तार दूसरा फरार, परिसर में दहशत का माहौल

Patna Crime: पटना सिविल कोर्ट परिसर बुधवार सुबह सनसनीखेज घटनाक्रम का साक्षी बना, जब गेट नंबर 1 के पास सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस ने एक हथियारबंद बदमाश को दबोच लिया। ...

:पटना सिविल कोर्ट में पहुंचे हथियारबंद बदमाश- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना सिविल कोर्ट परिसर बुधवार सुबह सनसनीखेज घटनाक्रम का साक्षी बना, जब गेट नंबर 1 के पास सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस ने एक हथियारबंद बदमाश को दबोच लिया। यह मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, दो बदमाश सिविल कोर्ट में सेंधमारी की नीयत से आए थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की चौकसी ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।

जाँच के दौरान पकड़ा गया व्यक्ति पिस्तौल लेकर कोर्ट परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद अधिवक्ताओं और कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अधिवक्ताओं ने घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा की सख्त मांग की। टाउन डीएसपी 1 मौके पर पहुंचे और पकड़े गए बदमाश से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि यह अपराधी किसी पुराने मामलों से जुड़ा हुआ हो सकता है और इसकी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।

वहीं, दूसरा बदमाश अभी भी फरार है और उसकी तलाश जारी है। परिसर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस ने कहा कि पूरे कैंपस में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है।

सिविल कोर्ट प्रशासन ने कर्मचारियों और अधिवक्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के साथ ही उसके सहयोगियों की भी जल्द ही खोज की जाएगी। यह घटना यह स्पष्ट करती है कि कोर्ट परिसर जैसी संवेदनशील जगह पर सुरक्षा और सतर्कता में कोई ढिलाई नहीं बरती जा सकती।

पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश अपने साथी के साथ मिलकर कोर्ट परिसर में भय और अव्यवस्था पैदा करने का इरादा रखता था। दोनों के बीच बातचीत और योजना का अध्ययन किया जा रहा है ताकि पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ किया जा सके।इस सनसनीखेज गिरफ्तारी ने कोर्ट परिसर में हलचल पैदा कर दी है और यह संदेश भी दिया कि कानून के किले में किसी को भी घुसपैठ की इजाजत नहीं है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार