पटना में रिश्तों का कत्ल, खाना देने से इनकार पर देवर ने भाभी को पीट-पीटकर मार डाला,
छोटे देवर ने अपनी भाभी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने खुद से खाना लेने की बात कह दी थी।...
Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात से कांप उठा। पुनपुन स्थित गौरीचक थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मामूली कहासुनी ने खून-खराबे का रूप ले लिया। यहां छोटे देवर ने अपनी भाभी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने खुद से खाना लेने की बात कह दी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, दौलतपुर निवासी नंदकुमार सिंह की पत्नी संजू देवी (45 वर्ष) मंगलवार की शाम घर में खाना बना रही थीं। इसी बीच उनका छोटा देवर राजकुमार सिंह उर्फ छोटन खेत से काम कर लौटकर आया और खाना मांगा। संजू देवी ने व्यस्तता का हवाला देते हुए कहा कि वह खुद से खाना निकालकर खा ले। बस, इतना सुनते ही छोटन आगबबूला हो गया।
गुस्से में उसने घर में रखी लोहे की खंती उठाई और संजू देवी पर बेरहमी से वार करने लगा। हमले में संजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य दौड़े, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुका था।
घटना के समय महिला के पति नंदकुमार खेत में काम कर रहे थे। उन्हें सूचना मिलते ही घर लाया गया और आनन-फानन में घायल संजू देवी को पटना के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वारदात की जानकारी मिलते ही गौरीचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया। पुलिस ने मौके से हत्या में इस्तेमाल लोहे की खंती भी बरामद कर ली है।
इस घटना के बाद मृतका के दूसरे देवर जयकुमार सिंह ने आरोपी भाई राजकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गौरीचक थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है।गांव में इस घटना से सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग स्तब्ध हैं कि महज खाना देने से इनकार जैसी बात पर इतना बड़ा खून-खराबा हो सकता है। रिश्तों के बीच उपजी इस खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिला दिया है।
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    