Bihar Crime:पटना में बेखौफ चोरों का तांडव, डीएसपी के बंद घर का ताला चटकाया, 25 लाख के जेवरात और नकदी लेकर हुए चंपत

Bihar Crime: चोरों ने डीएसपी के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घुसपैठ की और गोदरेज में रखे नकद रुपये व कीमती जेवरात समेटकर रफूचक्कर हो गए। घटना का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।...

डीएसपी के बंद घर का ताला चोरों ने चटकाया- फोटो : reporter

Bihar Crime: पटना में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब वर्दी की पहुंच वाले घर भी महफूज नहीं रहे। गौरीचक थाना क्षेत्र के कंडाप गांव में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसपैठ की और गोदरेज में रखे नकद रुपये व कीमती जेवरात समेटकर रफूचक्कर हो गए। रविवार को घटना का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।

पीड़ित गृहस्वामी प्रॉपर्टी डीलर राजवीर सिंह ने बताया कि वे 30 दिसंबर को अपनी मां इंदू देवी के साथ पटना के भागवत नगर स्थित डेरा पर चले गए थे। घर कई दिनों से बंद था। रविवार की शाम करीब चार बजे गांव के कुछ लोगों ने फोन कर सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और गेट खुला पड़ा है। अनहोनी की आशंका में वे तुरंत गांव के लिए रवाना हुए।

जब राजवीर सिंह घर पहुंचे तो अंदर का नजारा देख परिवार के होश उड़ गए। कमरों का सामान बिखरा पड़ा था और गोदरेज खुला हुआ था। गोदरेज में रखे करीब ढाई लाख रुपये नकद और लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। चोरों ने बड़ी सफाई और इत्मीनान से वारदात को अंजाम दिया, जिससे यह आशंका गहराती जा रही है कि चोरी पूरी रेकी और साजिश के तहत की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष विनय कुमार रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। घर के अंदर और बाहर साक्ष्य जुटाए गए। पुलिस को उम्मीद है कि तकनीकी जांच से अहम सुराग हाथ लग सकते हैं।

थानाध्यक्ष विनय कुमार रंजन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया है। टीम ने फिंगरप्रिंट और अन्य वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र किए हैं। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि चोरों की पहचान कर उन्हें दबोचा जा सके। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस सनसनीखेज चोरी का खुलासा किया जाएगा।

गृहस्वामी ने बताया कि उनके परिवार में एक भाई दिलीप सिंह मोतिहारी में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि दूसरे भाई सतीश कुमार रेलवे विभाग में सेवारत हैं। इसके बावजूद उनके घर में हुई इस बड़ी चोरी ने पूरे गांव में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे घर सुरक्षित नहीं हैं तो आम लोगों की सुरक्षा का क्या होगा। लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में सख्त निगरानी की मांग की है।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज