Reetlal Yadav: लालू के करीबी बाहुबली रीतलाल के साम्राज्य पर प्रशासन का डंडा, राजद के पूर्व विधायक के आपराधिक साम्राज्य पर ईडी ने कसा शिकंजा, संपत्ति अटैच होने की तैयारी, शहाबुद्दीन की तरह धारासाई होगा सल्तनत!

Reetlal Yadav: पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, दानापुर में घर बनाना हो, जमीन खरीदनी हो या किसी प्लॉट पर ईंट भी रखनी हो, बिना रीतलाल के यह काम शुरू तक नहीं हो सकता। पुलिस ने इस गिरोह की जांच पूरी कर रिपोर्ट ईडी को ट्रांसफर कर दी है...

लालू के करीबी बाहुबली रीतलाल के साम्राज्य पर प्रशासन का डंडा- फोटो : social Media

Reetlal Yadav: पटना के दानापुर क्षेत्र में राजनीतिक हस्तियों के नाम पर चल रहे आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पूर्व विधायक रीतलाल यादव, जो खुद को लालू प्रसाद यादव का करीबी बताते हैं, अपने भाई, साले और समर्थकों के साथ संगठित गिरोह चला रहे हैं। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, दानापुर में घर बनाना हो, जमीन खरीदनी हो या किसी प्लॉट पर ईंट भी रखनी हो, बिना रीतलाल के यह काम शुरू तक नहीं हो सकता। पुलिस ने इस गिरोह की जांच पूरी कर रिपोर्ट ईडी को ट्रांसफर कर दी है, जिससे अब मामले में मनी लॉन्ड्रिंग और संपत्ति के ठिकाने लगाने की जांच शुरू होगी।

रीतलाल यादव के खिलाफ बिल्डर कुमार गौरव से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और धमकाने के मामले में केस दर्ज है। खगौल थाने की जांच में खुलासा हुआ कि रीतलाल संगठित अपराध के जरिए वसूली करता है और अपने सहयोगियों टिंकू, विनोद, श्रवण, चिकू, मंटू, सुनील, सन्नी और अन्य अज्ञात लोगों के जरिए दबंगई दिखाता है। पुलिस ने जांच में पाया कि रीतलाल ने सरकारी जमीन पर कब्जा किया और सूर्य विहार अपार्टमेंट से लेकर मुस्तफापुर मौजा तक कई जमीनें और फ्लैट अपने और रिश्तेदारों के नाम करवा रखे हैं।

रीतलाल के गिरोह ने रंगदारी और वसूली के पैसों से क्षेत्र के युवकों को अपराध में लिप्त किया। कोथवां मौजा में तीन एकड़ गैर-मजरुआ सरकारी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया और 4000 वर्गफीट की चहारदीवारी बनाई। मुस्तफापुर मौजा की 76 डिसमिल जमीन पर 16 दुकानें बनवाई और उन्हें भाड़े पर चलाया, जिसका किराया उसके सहयोगियों सिंटू और सन्नी वसूलते हैं।

पुलिस ने 37 सेल डीड, 24 से अधिक बैंक खाते और कई फर्मों जैसे बीबी हॉस्पिटैलिटी प्रा. लि., ए एंड आई इंटरप्राइजेज, दुर्गा इंटरप्राइजेज आदि के एक साल के ट्रांजेक्शन जुटाए हैं, जिनमें करोड़ों का लेनदेन हुआ। ये खाते पुलिस ने फ्रिज कर दिए हैं। ईडी अब पीएमएलए के तहत मनी लॉन्ड्रिंग और संपत्ति के मामलों में कार्रवाई करेगी।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, रीतलाल यादव का गिरोह दानापुर में संगठित अपराध चला रहा है और उसके साम्राज्य में भाई, भतीजा, साला और अन्य करीबी शामिल हैं। चुनाव से पहले जेल में बंद रीतलाल के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है और ईडी की कार्रवाई के बाद उसके साम्राज्य पर गंभीर चोट लगने की संभावना है। पुलिस और प्रशासन की सख्ती ने समर्थकों में खौफ पैदा कर दिया है, और रीतलाल का हाल शहाबुद्दीन जैसे गिरोहों जैसा होने की संभावना है।