Bihar Crime: बिहार में इन भू-माफिया और बालू माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, लिस्ट में जेल में बंद राजद नेता रीतलाल के भाई का भी नाम , ED की कार्रवाई से मचा है हड़कंप

Bihar Crime: बिहार में कुल 20 माफियाओं की लगभग 54.88 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त किया जाएगा। लिस्ट में दानापुर से राजद के पूर्व विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव का नाम भी है।

रीतलाल के भाई की करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त- फोटो : social Media

Bihar Crime:बिहार में भू-माफिया और बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) और जिला पुलिस की जांच के बाद ED को प्रस्ताव भेजा गया है, जिसमें कुल 20 माफियाओं की लगभग 54.88 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति जब्त करने का प्रस्ताव शामिल है। लिस्ट में दानापुर से राजद के पूर्व विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव उर्फ टिंकू यादव का नाम भी है।

प्रस्ताव के अनुसार आठ भू-माफियाओं की संपत्ति जब्त होगी, जिनमें पटना जिले के पांच माफिया शामिल हैं। दानापुर के पारस राय और उनके पुत्र राजबल्लभ कुमार भी इसमें शामिल हैं। वहीं, 12 बालू माफियाओं की संपत्ति जब्त की जाएगी, जिसमें बांका जिले के छह माफिया जैसे नीलेश यादव और उसका भाई संजय यादव, बादल यादव और उसका भाई आजाद यादव शामिल हैं।

इससे पहले रीतलाल यादव और पिंकू यादव दोनों जेल में बंद हैं। उन पर बिल्डर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। ईओयू और पुलिस प्रशासन ने कहा कि माफिया नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। डीआईजी मनजीत सिंह ढिल्लों और एसपी विनय कुमार तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भू-माफियाओं के खिलाफ पीएमएलए के तहत आठ प्रस्ताव ED को भेजे गए हैं और अवैध बालू खनन के मामलों में 12 बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है।

सूची में शामिल कुछ प्रमुख नाम और उनकी जब्त संपत्ति इस प्रकार है-दानापुर के राजबल्लभ कुमार और पारस राय, खुसरुपुर के संजय कुमार उर्फ संतोष डॉन, खगौल के टिकू कुमार, भोजपुर के कामाख्या सिंह, दरभंगा के मो. रिजवान, कैमूर के विरेंद्र बिंद और अन्य  कुल 39 करोड़ की संपत्ति।पटना के रामप्रवेश सिंह और विशुन दयाल सिंह, भोजपुर के सोनू खान, विदेशी राय और सुनील कुमार यादव, औरंगाबाद के अमित कुमार, बांका के विभीषण यादव, निलेश यादव, संजय यादव, छोटू यादव, बादल यादव और आजाद यादव  कुल 15.09 करोड़ की संपत्ति।

इसके अलावा, प्रयाग ग्रुप ऑफ कंपनियों और उसके निदेशकों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 110 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति जब्त की गई है। इसमें पश्चिम बंगाल, बिहार और असम में 450.42 एकड़ जमीन और ढांचे शामिल हैं। निदेशक बासुदेब बागची, अविक बागची और स्वप्ना बागची के नाम पर छह करोड़ मूल्य की संपत्ति भी जब्त की गई। यह कार्रवाई 15 दिसंबर को जारी अस्थायी कुर्की आदेश के तहत की गई।