Bihar News:कांग्रेस के पूर्व विधायक अजित शर्मा के बेटी एक्ट्रेस नेहा शर्मा के करोड़ों की संपत्ति ED ने की जब्त, काले धन की परतें खुलीं,सट्टे की स्याही में डूबी चकाचौंध डूबी सितारों की दौलत हुई कुर्क

सट्टेबाजी एप प्रमोशन और मनी लॉन्ड्रिंग के संगीन इल्ज़ाम में एजेंसी ने अजीत शर्मा की बेटी और बॉलीवुड अदाकारा नेहा शर्मा समेत कई नामचीन हस्तियों की संपत्तियों पर कुर्की का हुक्म चला दिया है...

कांग्रेस के पूर्व विधायक अजित शर्मा के बेटी एक्ट्रेस नेहा शर्मा के करोड़ों की संपत्ति ED ने की जब्त- फोटो : social Media

Bihar News: अपराध की काली दुनिया और ग्लैमर की चकाचौंध के बीच एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय  की सख़्त कार्रवाई ने सनसनी फैला दी है, जहां सट्टेबाजी एप प्रमोशन और मनी लॉन्ड्रिंग के संगीन इल्ज़ाम में एजेंसी ने अजीत शर्मा की बेटी और बॉलीवुड अदाकारा नेहा शर्मा समेत कई नामचीन हस्तियों की संपत्तियों पर कुर्की का हुक्म चला दिया है; पीएमएलए के तहत जारी अंतरिम आदेश के बाद की गई इस कार्रवाई में युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद जैसे बड़े नाम भी जांच के दायरे में आ गए हैं, जिससे यह मामला सिर्फ कानून नहीं बल्कि शोहरत और शो-बिज़नेस की साख पर भी सवाल बन गया है। 

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने नवंबर में नेहा शर्मा को समन जारी कर 2 दिसंबर को दिल्ली स्थित दफ्तर में तलब किया, जहां उनसे पूछताछ के दौरान यह जानने की कोशिश की गई कि सट्टेबाजी एप के प्रमोशन से हासिल की गई रकम किन रास्तों से गुज़री, किन खातों में उतरी और किन लोगों ने इस कथित नेटवर्क में अहम किरदार निभाया। भागलपुर, बिहार में 21 नवंबर 1987 को जन्मी नेहा शर्मा ने माउंट कार्मल स्कूल से पढ़ाई कर NIFT दिल्ली से फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा लिया और 2007 में तेलुगु फिल्म चिरुथा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, लेकिन आज उनका नाम अदाकारी से ज्यादा जांच एजेंसियों की फाइलों में दर्ज हो रहा है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 50 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति वाली नेहा के पास मुंबई में फ्लैट और भागलपुर में जमीन है, जबकि फिल्मों, वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशन से उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा आता रहा है, एक फिल्म के लिए करीब एक करोड़ रुपये तक चार्ज करने वाली इस अभिनेत्री पर ईडी ने अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाजी एप ‘1xbet’ के प्रचार और उससे मिली रकम को मनी लॉन्ड्रिंग के ज़रिये खपाने का शक जताया है।

 एजेंसी का मानना है कि सोशल मीडिया और विज्ञापन अभियानों की आड़ में गैरकानूनी कमाई को वैध बनाने की साज़िश रची गई, और इसी सिलसिले में ईडी पहले ही 7.93 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क कर चुकी है, जिससे यह साफ हो गया है कि कानून की नज़र में शोहरत की ढाल अब काम नहीं आएगी।