Patna Encounter: पटना में एनकाउंटर, स्वर्ण व्यवसाई को लूट कर फरार अपराधी नीतीश को पुलिस ने मारी गोली, गोलियों की गूंज से सहमें लोग

Patna Encounter: पुलिस के शिकंजे में फंसा शातिर बदमाश नीतीश कुमार, जिसने गिरफ्तारी के बाद भी कानून को चुनौती देने की कोशिश की, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली खाकर जख्मी हो गया।

पटना में एनकाउंटर- फोटो : X

Patna Encounter: पुलिस के शिकंजे में फंसा शातिर बदमाश नीतीश कुमार, जिसने गिरफ्तारी के बाद भी कानून को चुनौती देने की कोशिश की, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली खाकर जख्मी हो गया। उसे दबोच कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है।गुरुवार की देर रात पटना के मनेर थाना क्षेत्र में दरवेशपुर गंगा घाट के किनारे खाकी और खौफ का आमना-सामना हुआ।

पुलिस के मुताबिक, सुअरमरवां पंचायत के चौरासी गांव का रहने वाला नीतीश नौ जनवरी को मनेर के स्वर्ण कारोबारी संजय सोनी पर गोली चलाने के मामले में वांछित था। गणपति ज्वेलर्स के मालिक संजय सोनी को लूटपाट के दौरान तीन बाइक सवार अपराधियों ने बस्ती रोड पर निशाना बनाया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से पुलिस की टीमें उसकी तलाश में खाक छान रही थीं।

गुरुवार रात चौरासी गांव इलाके से नीतीश को दबोचा गया। पूछताछ में उसने हथियार छिपाने की बात कबूली और उसकी निशानदेही पर बरामदगी के लिए पुलिस दरवेशपुर गंगा घाट पहुंची। अंधेरे का फायदा उठाकर नीतीश ने छिपाकर रखी नाइन एमएम पिस्टल निकाल ली और मनेर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया। किस्मत और सतर्कता के सहारे थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए, लेकिन बदमाश मौके से फरार होने लगा।

खाकी ने भी पलटवार किया। जवाबी कार्रवाई में चली गोली नीतीश के पैर में लगी, जिससे वह वहीं ढेर हो गया और भाग नहीं सका। पुलिस ने उसे काबू में लेकर अस्पताल भेजा। मौके से नाइन एमएम पिस्टल और कारतूस जब्त कर लिए गए हैं।

घटना की खबर मिलते ही सिटी एसपी पश्चिमी भानू प्रताप सिंह, दानापुर एसडीपीओ-2 अमरेंद्र कुमार झा सहित वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। पुलिस का कहना है कि मामले की कड़ियां जोड़ी जा रही हैं और लूट-गोलीकांड में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। गंगा घाट पर हुई इस मुठभेड़ ने एक बार फिर साफ कर दिया कि खाकी से टकराने की कीमत अपराधियों को चुकानी ही पड़ती है।

रिपोर्ट- अनिल कुमार