Bihar Crime: ESIC अस्पताल से मासूम की रहस्यमयी चोरी, महिला गार्ड- रिश्तेदार गिरोह बेनकाब, 12 घंटे में पुलिस ने बच्ची की बरामद
Bihar Crime:पटना में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए।
Bihar Crime:पटना में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जिसने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। ESIC अस्पताल से 5 साल की मासूम घनेश्वरी कुमारी रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। बच्ची अपनी मां सपना कुमारी, जो 6 दिसंबर से अस्पताल में भर्ती है, के साथ वार्ड में ही थी। पिता अजय कुमार ने बताया कि वे महज़ 10 मिनट के लिए खून की जांच कराने बाहर गए थे, लौटे तो बेटी वार्ड से फरार थी।
जैसे ही मामले की सूचना अस्पताल प्रशासन और पुलिस को मिली, पूरे वार्ड से लेकर अस्पताल के मुख्य द्वार तक सीसीटीवी फुटेज की छानबीन शुरू हुई। फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस के होश उड़ गए, एक अज्ञात युवक, जिसने अपना मुंह गमछे से ढंक रखा था, बच्ची को टॉफी देकर बहलाता-फुसलाता हुआ बाहर लेकर जाता दिखाई दिया। कैमरे में साथ ही एक महिला गार्ड पर भी संदेह की सुई घूमी।
पुलिस ने महिला गार्ड को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, तो पूरा राज़ खुल गया। मामला महज बच्ची के लापता होने का नहीं था, बल्कि एक सुनियोजित अपहरण का था। पूछताछ में सामने आया कि बच्ची को ले जाने वाला युवक उसी गार्ड का रिश्तेदार है। दोनों ने मिलकर मासूम को चोरी किया और फुलवारीशरीफ इलाके में छिपाकर रखा।
पुलिस की तेज़ कार्रवाई रंग लाई करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। परिजनों की सांस में तब जान आई जब बच्ची सुरक्षित हालत में पुलिस के साथ अस्पताल लाई गई।
घनेश्वरी के पिता अजय कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी पेट दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती थीं और बच्ची कई दिनों से उनके साथ ही रह रही थी। लेकिन बुधवार सुबह 11 बजे, चंद मिनटों की उनकी अनुपस्थिति में यह वारदात अंजाम दे दी गई।
यह घटना न सिर्फ अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि इस बात को भी उजागर करती है कि अपराधी अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थानों को भी अपना निशाना बनाने में पीछे नहीं हटते। फिलहाल पुलिस पूरे गिरोह की भूमिका की जांच कर रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।
रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज