पटना में 'ऑटो लिफ्टर गैंग' का खौफ: दिल्ली से आई युवती को अगवा करने की कोशिश, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान
मामला पटना जंक्शन का है, जहाँ दिल्ली से लौटी एक युवती के साथ अपहरण जैसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। ड्राइवर के गलत रास्ते पर जाने और गाड़ी न रोकने पर युवती ने दहशत में अपनी सोने की चेन उसे दे दी और चलती ऑटो से कूदकर अपनी जान बचाई।
Patna - कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पटना जंक्शन इलाके में देर रात ऑटो लिफ्टर गैंग ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। दिल्ली से ट्रेन से पटना उतरी एक युवती (काल्पनिक नाम: पिंकी) को झांसा देकर सुनसान रास्ते पर ले जाने और अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। हालांकि, युवती की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
क्या है पूरा मामला?
घटना 16 दिसंबर की देर रात की है। पीड़िता दिल्ली से पटना जंक्शन पहुंची थी। उसे कंकड़बाग के हनुमान नगर जाना था। स्टेशन के बाहर से वह एक शेयरिंग सीएनजी (CNG) ऑटो में बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद ऑटो चालक ने रूट बदल दिया और उसे बाईपास की तरफ ले जाने लगा। इसी दौरान पीड़िता के परिजनों का फोन आया और उसने बताया कि वह बाईपास की तरफ है। यह सुनकर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
सोने की चेन दी और चलती ऑटो से कूद गई
लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि जब ऑटो चालक गलत रास्ते पर जाने लगा, तो युवती ने उसे रुकने को कहा। लेकिन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और जबरन उसे आगे ले जाने लगा। डर के मारे पीड़िता ने अपने गले की सोने की चेन निकालकर चालक को दे दी ताकि वह उसे छोड़ दे। इसके बाद मौका पाते ही वह जान बचाने के लिए चलती ऑटो से कूद गई।
पुलिस ने दीदारगंज से किया बरामद, SIT गठित
परिजनों की सूचना पर कोतवाली पुलिस और डायल 112 की टीम ने तुरंत लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। पुलिस ने 17 दिसंबर को पीड़िता को दीदारगंज टोल टैक्स के पास से सकुशल बरामद कर लिया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस अब उस फरार ऑटो चालक की तलाश में जुटी है। उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Report - anil kumar