Patna Crime: पटना में रहस्यमयी अपहरण! लोकगीत सम्राज्ञी शारदा सिन्हा के ड्राइवर की पत्नी और दो बच्चे 5 दिन से लापता,फोन पर धमकी, पुलिस की देरी से बढ़ी दहशत

Patna Crime: पद्म विभूषण से सम्मानित लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा के ड्राइवर आलोक कुमार की पत्नी और दो छोटे बच्चे पिछले 5 दिनों से लापता हैं।

शारदा सिन्हा के ड्राइवर की पत्नी और दो बच्चे 5 दिन से लापता- फोटो : social Media

Patna Crime: पटना में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसने पूरे शहर में खौफ और रहस्य दोनों बढ़ा दिए हैं। पद्म विभूषण से सम्मानित लोकगीत गायिका शारदा सिन्हा के ड्राइवर आलोक कुमार की पत्नी और दो छोटे बच्चे पिछले 5 दिनों से लापता हैं। कंकड़बाग थाना क्षेत्र में 12 नवंबर को हुई इस घटना को लेकर परिवार सदमे में है, जबकि पुलिस की देरी ने मामले को और उलझा दिया है।

12 नवंबर की दोपहर 1:30 बजे आलोक की पत्नी नेहा कुमारी  बच्चों को स्कूल से लेने पैदल निकली थी। घर और स्कूल के बीच की दूरी सिर्फ 500 मीटर थी, लेकिन इसके बाद तीनों घर नहीं लौटे। उसी दिन सुबह की एक सीसीटीवी फुटेज में नेहा अपने दोनों बच्चों लव कुमार और हर्षिता उर्फ एंजल के साथ घर से स्कूल छोड़ने जाते दिख रही है। लेकिन दोपहर के बाद इन तीनों का कोई सुराग नहीं मिला।

सबसे चौंकाने वाली बात यह कि तीनों के गुम होने के तुरंत बाद आलोक के फोन पर नेहा के नाम से कॉल आया। उधर से सिर्फ इतना कहा गया कि हमें मत खोजो… हम सुरक्षित हैं।फोन कट गया। आवाज नेहा की थी या किसी और की, आलोक कुछ नहीं समझ पाए। उन्हें शक है कि यह तीनों के अपहरण की धमकी थी।

फोन कुछ देर तक ऑन रहा, फिर स्विच ऑफ हो गया। आलोक पुलिस के पास दौड़े, लेकिन 12 नवंबर को FIR दर्ज नहीं हुई। 13 नवंबर को केस दर्ज हुआ, वह भी सिर्फ औपचारिकता के नाम पर। आलोक ने बार-बार पुलिस से मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की गुहार लगाई, लेकिन जवाब मिला कि सीडीआर आने दीजिए, तभी कार्रवाई होगी।पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन सीडीआर नहीं आई और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।

आलोक शारदा सिन्हा के यहां 12 साल से ड्राइवर हैं। उनका कहना है कि मैं हर दरवाजे पर गया, रिश्तेदारों से पता लगाया, थानेदार से कई बार मिला... लेकिन कोई मदद नहीं मिली। अब तो मेरी पत्नी और बच्चों की जान को लेकर मैं बेहद डरा हुआ हूं।

उधर, नेहा के मायके वाले भी पटना पहुंचे हुए हैं। वे भी पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठा रहे हैं। परिवार, रिश्तेदार और पूरा मोहल्ला सदमे में है तीनों आखिर कहां गए?कंकड़बाग थाने में अब अपहरण का केस दर्ज किया गया है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने आलोक को आश्वासन दिया है कि पुलिस टीम लगाई गई है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।

लेकिन पांच दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, कोई लोकेशन नहीं और अपहरण की आशंका अब गहरी दहशत में बदल चुकी है।