Patna Crime: एकतरफा आशिकी का खूनी अंजाम, पटना में शादीशुदा महिला से छेड़छाड़, पति पर रॉड से जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

Patna Crime: राजधानी पटना में एकतरफा प्यार का जुनून इस कदर सिर चढ़कर बोला कि एक युवक ने पहले शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ की और फिर उसके पति की जान लेने की कोशिश कर डाली।

एकतरफा आशिकी का खूनी अंजाम- फोटो : social Media

Patna Crime:  राजधानी पटना में एकतरफा प्यार का जुनून इस कदर सिर चढ़कर बोला कि एक युवक ने पहले शादीशुदा महिला से छेड़छाड़ की और फिर उसके पति की जान लेने की कोशिश कर डाली। यह सनसनीखेज वारदात 12 दिसंबर को गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, गर्दनीबाग इलाके की रहने वाली पीड़िता शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे अपनी बेटी को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान 22 वर्षीय सोनू कुमार उसका पीछा करने लगा। कुछ दूर चलने के बाद उसने महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए विरोध किया और किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची।लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। कुछ देर बाद जब महिला अपने पति के साथ बाजार जाने के लिए घर से निकली, तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपी ने लोहे की रॉड से पति पर जानलेवा हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से पति-पत्नी सहम गए और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद दोनों सीधे थाने पहुंचे और छेड़छाड़, जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और जांच शुरू की। कुछ ही समय में आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो कहानी सुनाई, वह और भी चौंकाने वाली थी। सोनू ने दावा किया कि वह महिला से बचपन से एकतरफा प्यार करता था। हालांकि पीड़िता ने इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आरोपी से उसका कभी कोई संबंध नहीं रहा।

इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खौफ के साए में जीने को मजबूर है। महिला और उसका पति दोनों दहशत में हैं, जबकि उनकी छोटी बच्ची ने डर के कारण स्कूल जाना तक बंद कर दिया है। पीड़ित पति ने पुलिस से परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

उधर, आरोपी की मां ने बेटे के बचाव में अजीब दलील दी है। उसने बताया कि सोनू की सगाई हो चुकी है और जल्द ही उसकी शादी होने वाली है। मां का कहना है कि “खाने-पीने के चक्कर में” उससे यह गलती हो गई। हालांकि पुलिस का कहना है कि कानून के आगे कोई बहाना नहीं चलेगा।यह घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि एकतरफा मोहब्बत के नाम पर बढ़ती हिंसा और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर समाज और सिस्टम दोनों को और सख्त कदम उठाने की जरूरत है।