Patna Crime: पुलिस ने खामोशी में पनप रही साजिश का किया पर्दाफाश, मोकामा में दो बदमाश गिरफ्तार, देसी कट्टा और कारतूस बरामद
Patna Crime: बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की चौकन्नी नज र और तत्काल एक्शन ने इनकी चाल पर ताला लगा दिया।
Patna Crime: मोकामा थाना क्षेत्र के मोर पूर्वी गांव में पुलिस ने घेराबंदी कर दो कुख्यात बदमाशों अनिल महतो और रोहित कुमार को दबोच लिया। दोनों पर शक था कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस की चौकन्नी नजर और तत्काल एक्शन ने इनकी चाल पर ताला लगा दिया।
गिरफ्तारी के वक्त दोनों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए, जिसे देखकर साफ अंदाज हो गया कि इरादा नेक नहीं था। पुलिस का कहना है कि यह जोड़ी किसी चुपचाप प्लान की तैयारी में थी, लेकिन गश्ती टीम की तत्परता ने पूरे खेल को बेपर्दा कर दिया।
बाढ़ एएसपी आनंद कुमार ने मोकामा थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी कार्रवाई की जानकारी साझा करते हुए बताया कि दोनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इनके नेटवर्क की भी जांच की जा रही है। एएसपी ने किसी भी तरह की राजनीतिक या स्थानीय साजिश की बात से साफ इंकार किया है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि यह इलाका हाल में अपराधियों के लिए सेफ पॉकेट बनता जा रहा था, ऐसे में पुलिस की यह कार्रवाई अपराध के हौसले पर सीधा प्रहार मानी जा रही है।
फिलहाल दोनों बदमाशों पर आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में केस दर्ज कर मोकामा पुलिस आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है।
रिपोर्ट- विकास कुमार