Patna Crime: पटना में दाह संस्कार से लौटे लोगों से मारपीट, होटल मालिक ने 50 रुपए को लेकर बरसाए लाठी-डंडे, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल!

Patna Crime: दाह संस्कार के बाद भोजन के लिए पहुंचे लोगों और होटल संचालक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर तक पहुँच गया। इस अचानक भड़की मारपीट में छह लोग घायल हो गए...

पटना में दाह संस्कार से लौटे लोगों से मारपीट- फोटो : social Media

Patna Crime: दाह संस्कार के बाद भोजन के लिए पहुंचे लोगों और होटल संचालक के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर तक पहुँच गया। इस अचानक भड़की मारपीट में छह लोग घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।पटना के बाढ़ अनुमंडल के उमानाथ स्थित मुक्ति धाम के पास घटना के बाद हड़कंप मच गया।

मामला अथमलगोला के सरिस्तापुर गांव से जुड़ा है, जहां एक व्यक्ति के निधन के बाद परिजन और ग्रामीण अंतिम संस्कार के लिए बाढ़ स्थित मुक्ति धाम आए थे। दाह संस्कार के बाद भोजन का इंतज़ाम पास के एक होटल में किया गया था, जहां से विवाद की शुरुआत हुई। शुरुआत में ग्रामीणों ने खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायत की। माहौल शांत था, लेकिन विवाद तब भड़क उठा जब होटल संचालक ने लगभग 3600 रुपये का बिल थमा दिया।

ग्रामीणों ने खराब क्वालिटी का हवाला देकर बिल में कमी करने की बात कही। यह साधारण कहासुनी कुछ ही मिनटों में आरोप-प्रत्यारोप और गालीगलौज में बदल गई। होटल संचालक, उसके स्टाफ और दाह संस्कार में आए लोगों के बीच तीखी झड़प हुई और देखते ही देखते माहौल हिंसक हो गया। लाठी-डंडे और ईंटें चलने लगीं, जिससे कई लोग चोटिल हो गए। कुछ देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही।

पुलिस टीम के पहुंचने पर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया और घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

घायल ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में किसी की मृत्यु होने पर वे अक्सर इसी होटल में भोजन करते हैं। उनका आरोप है कि घटना के समय होटल संचालक शराब के नशे में था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि होटल संचालक उनके गांव का दामाद है, जिसके कारण पहले भी मामूली कहासुनी होती रही है, लेकिन इस बार मामला हाथापाई तक जा पहुंचा।

फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।