Patna Crime: पति- पत्नी के बीच वो की इंट्री, प्रेमी के साथ मायके में उड़ा रही थी गुलछर्रे, फिर जो हुआ… जानकर दहल जाएगा दिल

Patna Crime: पत्नी का किसी और के साथ संबंध बनने से पति हमेशा परेशान रहता था. एक दिन ....

Patna Crime

Patna Crime: पटना के कंकड़बाग इलाके में एक दुखद घटना घटी है, जहाँ राजीव कुमार उर्फ मिंटू नामक एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। मिंटू ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

उसने दो पन्नों का एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसे पुलिस ने जब्त किया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार पटना के कंकड़बाग इलाके में राजीव कुमार उर्फ मिंटू ने शनिवार की रात आत्महत्या कर ली। राजीव कुमार उर्फ मिंटू कंकड़बाग के अशोक नगर रामलखन पथ का रहने वाला था। उसके पिता का नाम जगदीश प्रसाद है। 

पत्नी घंटों फोन पर किसी से करती थी बात पति ने जताई थी नाराजगी

मिंटू की शादी 2016 में ज्योति उर्फ प्रीति से हुई थी। प्रीति एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। परिजनों का आरोप है कि पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से मिंटू की मानसिक स्थिति खराब हो गई थी। मिंटू के बड़े भाई सोनू गोला रोड में रहते हैं। उनके बच्चे का रविवार को जन्मदिन था। जगदीश प्रसाद कुछ दिन पहले से वहीं गए थे। मिंटू घर में अकेला था। शनिवार देर रात पिता और भाई को सूचना मिली कि मिंटू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मिंटू ने फांसी लगाने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। उसने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी सास लीला देवी, ससुर रामप्रवेश और साला पंकज कुमार पर प्रताड़ित करने का बड़ा आरोप लगाया है।दरअसल मृतक मिंटू के परिजनों का आरोप है कि प्रीति ऑफिस के किसी लड़के से फोन पर घंटों बातें करती थी। वह दूसरे कमरे में अकेले सोती थी। मिंटू जब उसे मना करता था तो प्रीति उससे मारपीट करती थी और गाली-गलौज करती थी। छह महीने पहले प्रीति अपने मायके चली गई थी। मिंटू जब उसे बुलाने गया तो प्रीति और उसके घरवालों ने उसे पीटा था। ऐसे में घर में अकेला मिंटू ने ये खौफनाक कदम उठाया है।फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks