Bihar Crime: बिहार में रात के सन्नाटे में कत्ल, अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, देसी कट्टा - कारतूस बरामद

Bihar Crime:अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम देकर इलाके को दहला दिया। देर रात करीब 1:30 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बिहार में रात के सन्नाटे में कत्ल- फोटो : reporter

Bihar Crime:अपराधियों ने खूनी वारदात को अंजाम देकर इलाके को दहला दिया। देर रात करीब 1:30 बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो एक ग्रामीण चिकित्सक के साथ रहकर चिकित्सा कार्य सीख रहा था। घटना के बाद से पूरे गांव में तनाव और भय का माहौल व्याप्त है।घटना पूर्णिया जिले के बरहरा कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराहा पंचायत के बेलदारी गांव की है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के सन्नाटे में अचानक गोली चलने की आवाज से ग्रामीणों की नींद खुल गई। जब लोग मौके पर पहुंचे तो राहुल कुमार खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। सूचना मिलते ही बरहरा कोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है, जिससे यह साफ है कि हत्या पूरी योजना के तहत की गई।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि राहुल कुमार ग्रामीण चिकित्सक श्रवण कुमार के साथ रहकर इलाज-पट्टी का काम सीख रहा था। उसकी किसी से न तो कोई पुरानी रंजिश थी और न ही किसी प्रकार की दुश्मनी। ऐसे में निहत्थे युवक की इस तरह बेरहमी से गोली मारकर हत्या किया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर थाना प्रभारी स्वयं पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है। घटनास्थल से मिले हथियार और कारतूस की जांच कराई जाएगी ताकि अपराधियों तक पहुंचा जा सके।

पुलिस के अनुसार, परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है और हर एंगल से अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। इस सनसनीखेज हत्या से इलाके में खौफ का माहौल है और लोग कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाने लगे हैं।

रिपोर्ट- अंकित कुमार