Bihar Crime: इधर-उधर देखा और मास्टर की से खोल दिया लॉक,पलक झपकते ही बाइक चोर ने उड़ा दी बाइक, अब तक नहीं मिला सुराग

Bihar Crime: महज एक मिनट में मास्टर-की का उपयोग करके लॉक को तोड़ चोर ने दुकान के सामने से बाइक चुरा ली।...

thief stole the bike
पलक झपकते ही बाइक चोर ने उड़ा दी बाइक- फोटो : social Media

Bihar Crime:बिहार के पूर्णिया जिले से बाइक चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। सरेआम दुकान के सामने खड़ी बाइक को चोर ने महज एक मिनट के अंदर मास्टर-की से लॉक तोड़कर चुरा लिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब तेजी से वायरल हो रहा है।यह घटना शहर के एक भीड़भाड़ वाले इलाके की है, जहां एक व्यक्ति अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर अंदर चला गया था। तभी एक युवक हेलमेट पहने हुए आता है, कुछ देर इधर-उधर देखता है, और फुर्ती से मास्टर-की से बाइक का लॉक तोड़ देता है। चोर ने पूरी वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर पहले आसपास की गतिविधियों का जायजा लेता है और फिर बड़ी ही चतुराई से बाइक का लॉक खोलकर फरार हो जाता है। पूरी चोरी मात्र एक मिनट में हो जाती है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर पहले से पूरी तैयारी के साथ आया था।

पुलिस कर रही जांच, अब तक नहीं मिला सुराग

पीड़ित व्यक्ति ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है और CCTV फुटेज पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक चोरी गई बाइक और चोर का कोई सुराग नहीं लग सका है।

शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाएं

पूर्णिया सहित आसपास के क्षेत्रों में बाइक चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। शहरवासियों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाए और रात गश्ती बढ़ाई जाए, ताकि चोरों में डर पैदा हो।

Editor's Picks