Bihar Crime:ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बिहार,विवाद में चली गोली, युवक गंभीर रूप से घायल
Bihar Crime: मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और देखते हीं देखते बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी...
Bihar Crime रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और पड़ोसी युवक राजकुमार पासवान को गोली मार दी गई। घायल युवक को आनन-फानन में सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, घायल राजकुमार पासवान खैरही गांव का निवासी है और आरोपी विक्की पासवान दुधार गांव का रहने वाला है। दोनों नोखा में एक किराए के मकान में अलग-अलग फ्लैट में रहते थे। बताया जाता है कि उनकी पत्नियों के बीच किसी मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसी विवाद ने तूल पकड़ा और विक्की ने अचानक देसी कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। गोली सीधे राजकुमार के सीने के पास लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।
घटना की सूचना मिलते ही नोखा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विक्की पासवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और वारदात स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पूरी तरह पड़ोसियों के आपसी विवाद का नतीजा है। फिलहाल घायल राजकुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है और पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
रिपोर्ट- रंजन सिंह राजपूत