Bihar Crime: रेप के बाद हत्या, बिहार में इंसानियत का क़त्ल, मासूम पर हैवानियत की ख़ूनी वारदात से सदमें में लोग
Bihar Crime: लड़की अकेली और वीरान रास्ते से गुजर रही थी, तभी किसी जालिम ने अंधेरे का फायदा उठाया। शर्मनाक तरीके से पहले उसके साथ दुष्कर्म की नापाक हरकत की गई, और फिर,
Bihar Crime: जिंदगी के जुर्म में एक मासूम को ऐसी सज़ा-ए-मौत मिली कि समूचा इलाका दहशत से कराह उठा है। ज़िले के नासरीगंज थाना क्षेत्र में इस संगीन जुर्म के बाद सनसनी के शिकंजे में है। यहाँ एक नाबालि (12 वर्षीय) लड़की को हैवानियत का शिकार बनाकर उसकी बेरहमी से गला घोंट कर हत्या कर दी गई है।
कल शाम तकदीर का खेल इस कदर क़हर बनकर टूटा कि किसी ने सोचा भी न था। बच्ची अपने छोटे भाई को कोचिंग से लेने गई थी, मगर भाई पहले ही घर लौट चुका था। जब वह देर शाम अकेली और वीरान रास्ते से गुजर रही थी, तभी किसी जालिम ने अंधेरे का फायदा उठाया। शर्मनाक तरीके से पहले उसके साथ दुष्कर्म की नापाक हरकत की गई, और फिर, अपने गुनाह को छुपाने के लिए, नृशंसता की सारी हदें पार करते हुए, गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
बच्ची के पिता का आरोप है कि यह वहशियाना काम किसी ने सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया है। इस खौफनाक वारदात से पूरे गाँव में ग़म और ग़ुस्से का माहौल है। लोगों का मिज़ाज सातवें आसमान पर है, और वे कातिल की फ़ौरन गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं। नासरीगंज थाना की पुलिस ने मुक़दमा दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस अब तफ़्तीश में जुट गई है, ताकि इस जघन्य अपराध के पीछे के दरिंदे को जल्द से जल्द कानून के कटघरे में खड़ा किया जा सके।
रिपोर्ट- रंजन कुमार