Bihar Crime:बिहार में इंजीनियर की गोली मारकर हत्या,इलाके में दहशत, जांच में जुटी पुलिस पुलिस
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए खून की वारदात को अंजाम दिया।...
Bihar Crime: बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती देते हुए खून की वारदात को अंजाम दिया। बिहार के छपरा जिले में मंगलवार की रात टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी के समीप अज्ञात बदमाशों ने 32 वर्षीय इंजीनियर विकास तिवारी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत और सनसनी का माहौल कायम हो गया है।
मृतक विकास तिवारी, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले का रहने वाला था और रिटायर बैंक मैनेजर का बेटा बताया जाता है। विकास इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका था और इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटा हुआ था। मंगलवार को वह किसी निजी काम से पटना गया था और ट्रेन से छपरा लौटने के बाद अपने घर जा रहा था। तभी घात लगाए अपराधियों ने रेलवे कॉलोनी के पास उसे निशाना बना लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने बेहद नज़दीक से विकास पर गोलियां चलाईं। गोली लगते ही वह सड़क पर लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। गोलियों की आवाज़ से आसपास के लोग सहम गए और कुछ ही देर में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई।
स्थानीय लोगों ने फौरन इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में विकास को छपरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह, टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार और भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर सुभाष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। पुलिस को आशंका है कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी का मामला हो सकता है।
विकास तिवारी दो भाइयों में सबसे छोटा था, जबकि उसका बड़ा भाई नौकरीपेशा है। जैसे ही हत्या की खबर शक्ति नगर मोहल्ले में फैली, बड़ी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल छपरा की यह वारदात एक बार फिर अपराधियों के बढ़ते हौसलों की गवाही दे रही है।