Bihar Crime: बिहार में खून से सनी शाम, खेत की ओर गए नाई की सिर में गोली मारकर हत्या, बेवजह कत्ल से गांव में सनसनी
Bihar Crime:एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक मामूली सैलून चलाकर परिवार का पेट पालने वाले नाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई।
Bihar Crime:एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक मामूली सैलून चलाकर परिवार का पेट पालने वाले नाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज घटना सासाराम के धर्मपुरा थाना क्षेत्र के तिलई गांव की है। अचानक हुई इस हत्या से पूरे इलाके में दहशत और सन्नाटा पसरा हुआ है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पहचान धर्मपुरा थाना क्षेत्र के तिलई गांव निवासी राम लखन शर्मा के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राम लखन शर्मा गांव में ही एक छोटी सी गुमटी में सैलून चलाते थे और उसी से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। आज शाम वह अपने खेत की ओर गए हुए थे। उसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही राम लखन शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। खेत की ओर से गोली चलने की आवाज सुनते ही ग्रामीण मौके पर दौड़े, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। लहूलुहान हालत में पड़े राम लखन शर्मा को देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही धर्मपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल से पुलिस ने कुछ अहम सुराग जुटाने की कोशिश की है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या के पीछे क्या वजह थी और हमलावर कौन थे।
मृतक के परिजनों का कहना है कि राम लखन शर्मा का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह बेहद सीधा-सादा और मेहनतकश इंसान था। परिजनों ने बताया कि वह अपने गांव में ही सैलून चलाकर जैसे-तैसे परिवार का गुजारा करता था। मृतक की मां पास के ही एक स्कूल में रसोईया के तौर पर काम करती हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही कमजोर थी, और अब इस हत्या ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है।
परिजनों का आरोप है कि बिना किसी दुश्मनी और विवाद के इस तरह की हत्या ने उन्हें अंदर तक हिला दिया है। गांव में भी लोग इस वारदात से सकते में हैं और तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आखिर एक गरीब नाई की बेरहमी से हत्या क्यों की गई, यह सवाल हर किसी के जुबान पर है।
फिलहाल धर्मपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा। लेकिन तब तक तिलई गांव में डर और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट- रंजन कुमार