Sasaram Crime: नाबालिग नलड़की के साथ गैंगरेप, चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Sasaram Crime:नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार लड़कों को पकड़ा है।

Sasaram Crime: नाबालिग नलड़की के साथ गैंगरेप, चार आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
नाबालिक लड़की के साथ गैंगरेप- फोटो : Reporter

Sasaram Crime: सासाराम में मानवता शर्मसार हुई । जिले के एक गांव में 13 वर्ष की नाबालिग  लड़की के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए  चार लड़कों को पकड़ा है। जिसमें से तीन लड़के नाबालिग हैं। वही इनमें एक गुड्डू कुमार नामक एक युवक शामिल है। 

बताया जाता है कि नाबालिग लड़की जब शौच के लिए रात में घर से निकली तो गांव के ही चार लड़कों ने उसे देख लिया तथा चुपके से उसके पीछे लग गए। इस दौरान सुनसान जगह देखकर इन लोगों ने लड़की को दबोच लिया तथा बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। 

लड़की जब घर आकर अपने माता-पिता को पूरे घटना की जानकारी दी, तो सभी हैरान रह गए। अंतत: परिजनों ने पहले तो बात छुपाना चाहा। लेकिन बाद में मुफस्सिल थाना आकर मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई।

 वहीं पुलिस कार्रवाई करते हुए रसूलपुर गांव के रहने वाले गुड्डू कुमार को गिरफ्तार किया। साथ ही तीन नाबालिग लड़कों को भी पकड़ा है। पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है। साथ ही पकड़े गए सभी लड़कों को भी स्वास्थ्य जांच के लिए सासाराम अस्पताल लाया गया। 

रिपोर्ट- रंजन कुमार


Editor's Picks