Bihart Crime: रिटायर्ड BSF जवान के घर बदमाशों का तांडव,बेटे की गोली मारकर हत्या, दहशत में डूबा गांव

Bihar Crime: अज्ञात बदमाशों ने बीएसएफ से रिटायर्ड जवान के घर पर धावा बोलते हुए अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी की घटना में रिटायर्ड जवान के पुत्र की मौके पर ही गोली लगने से मौत हो गई, जबकि उसका पोता बाल-बाल बच गया।

सिवान में खौफ की रात!- फोटो : reporter

Bihar Crime: सिवान के सिसवन थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव गुरुवार की रात गोलीबारी और चीख-पुकार से दहल उठा, जब मोटरसाइकिल पर सवार 6 अज्ञात बदमाशों ने बीएसएफ से रिटायर्ड जवान के घर पर धावा बोल दिया। बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में जवान के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पोता चमत्कारिक रूप से बच निकला।घटना उस वक्त घटी जब जवान का पोता गांव में चल रहे एक भोज कार्यक्रम में शामिल होने निकला था। जैसे ही वह भोज स्थल के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उस पर गोली चला दी, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गया।इसके बाद बदमाश सीधे जवान के घर पहुंचे और उसके पुत्र पर गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा सन्नाटा, पुलिस सतर्क

गोलीबारी की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों में दुबक गए। सूचना मिलते ही सिवान एसपी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और आधा दर्जन थानों की पुलिस टीम ने गांव में सघन जांच और छापेमारी शुरू कर दी।

एसपी का दावा: जल्द होगा खुलासा

एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर हरसंभव मदद और जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया। संभावित आरोपियों के ठिकानों पर रातभर छापेमारी जारी रही और कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

ताबिश इरशाद की रिपोर्ट