मां-बाप को आरी से काटा, टुकड़े कर नदी में फेंके,जौनपुर में हैवान बना बेटा,बहनो ने पकड़वाया

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आई यह वीभत्स घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में अपने ही माता-पिता की न केवल हत्या की, बल्कि उनके शवों के साथ जो क्रूरता की, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है।

मां-बाप को आरी से काटा, टुकड़े कर नदी में फेंके,जौनपुर में हैवान बना बेटा,बहनो ने पकड़वाया - फोटो : NEWS 4 NATION

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से सामने आई यह वीभत्स घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। एक कलयुगी बेटे ने मामूली विवाद में अपने ही माता-पिता की न केवल हत्या की, बल्कि उनके शवों के साथ जो क्रूरता की, उसने पूरे देश को झकझोर दिया है।जौनपुर जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र स्थित अहमदपुर गांव में एक बेटे की हैवानियत सामने आई है। 37 वर्षीय अंबेश कुमार ने 8 दिसंबर की रात अपने 60 वर्षीय मां बबीता और 62 वर्षीय पिता श्यामलाल (रिटायर्ड रेलवे लोको पायलट) की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को आरी से काटकर ठिकाने लगाने की कोशिश की।

आरी से किए शव के तीन-तीन टुकड़े

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो खुलासा किया, वह बेहद डरावना है। अंबेश ने बताया कि उसने अपने माता-पिता के शरीर को आरी से तीन-तीन हिस्सों में काट दिया। उसने शरीर का पहला हिस्सा सिर से छाती तक, दूसरा छाती से घुटने तक और तीसरा घुटने से पैर तक काटा। इस दौरान उसके पिता अपनी आंखों के सामने पत्नी को कटते देख चीख रहे थे, जिन्हें चुप कराने के लिए आरोपी ने उनके गले में रस्सी बांध दी थी।

विवाद की जड़: शादी और पैसों की मांग

वारदात के पीछे की वजह पारिवारिक कलह और पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है। आरोपी अंबेश ने लॉकडाउन के दौरान कोलकाता की एक मुस्लिम महिला से शादी की थी, जिसे उसके माता-पिता ने स्वीकार नहीं किया था। वे अंबेश पर तलाक का दबाव बना रहे थे। अंबेश ने तलाक के बदले अपने पिता से मोटी रकम मांगी थी, जिसे देने से इनकार करने पर 8 दिसंबर की रात विवाद हिंसक हो गया।

नदियों में फेंक दिए छह बैग

हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने घर में फैले खून को साफ किया और अपने कपड़े धोए। उसने माता-पिता के अंगों को छह अलग-अलग प्लास्टिक की बोरियों में भरा और अपनी कार की डिक्की में रख लिया। तड़के सुबह करीब 4 बजे वह घर से निकला और सई व गोमती नदियों के अलग-अलग घाटों पर इन बैगों को फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो।

बहनों की सूझबूझ से खुला राज

वारदात के बाद आरोपी ने अपनी बहनों को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि माता-पिता कहीं चले गए हैं। हालांकि, जब बहनों को भाई की बातों पर शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का दबाव बनाया। कड़ाई से पूछताछ और बहनों के बढ़ते दबाव के बाद आरोपी टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में इस्तेमाल की गई आरी और लोहे की रॉड बरामद कर ली है।

पुलिस की कार्रवाई और बरामदगी

एएसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव के अनुसार, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गोमती और सई नदियों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां मां के शव के कुछ हिस्से (पैर) तैरते हुए मिले। पुलिस अब गोताखोरों की मदद से अन्य अंगों की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।