Bihar Crime: सुशासन बाबू के राज में हत्याओं का रविवार, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा भोजपुर, बेगूसराय, सीतामढ़ी और सासाराम

Bihar Crime: बिहार में रविवार का दिन हिंसा और खून-खराबे की घटनाओं से दहला गया। आरा, बेगूसराय, सीतामढ़ी और सासाराम समेत कई जिलों से हत्या और गोलीबारी की खबरें सामने आईं, जिससे आमजन के बीच दहशत का माहौल बन गया।

Sunday of murders
हत्याओं का रविवार- फोटो : social Media

Bihar Crime: बिहार में पुलिस प्रशासन भले हीं अपराधियों पर नकेल कसने का दावा करता हो लेकिन बदमाशों के हौसले पस्त पड़ते नहीं दिख रहे हैं। रविवार को भोजपुर,बेगूसराय, सीतामढ़ी और सासाराम में समाज कंटकों ने दमकरक तांडव मचाया है।

भोजपुर में शादी समारोह में दो गुटों के बीच खूनी भिड़ंत हुई है। इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है। जबिक पांच लोग घायल बताए जा रहा हैं। पूरा मामला भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव का है। जहां रविवार की रात एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब दो गुटों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामूली झड़प के बाद हथियारबंद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

बेगूसराय बाइक लगाने के लोकर हुई मामूली सी कहासुनी के बाद एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।पुलिस ने मृतक युवक की पहचान अजीत महतो के रूप में गई है। पुलिस के अनुसार अजीत मेडिकल कचरा उठाने वाली एजेंसी में ड्राइवर का काम करता है।

सासाराम जिले में एक आभूषण व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान प्रिंस कुमार सेठ के रूप में हुई है, जो आभूषण के व्यवसाय में संलग्न थे। मिली जानकारी के अनुसार, प्रिंस अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे, तभी उन पर गोली चलाई गई। 

सीतामढ़ी में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया गया। रविवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े पंचायत समिति सदस्य के पति की हत्या कर दी। जिससे स्थानीय ग्रामीण सहमे हुए है. बताया जा रहा है कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव के चिलरा और परछहिया जाने वाली सड़क पर घटना को अंजाम दिया गया। मृतक की पहचान जयनगर पंचायत समिति सदस्य कविता कुमारी के पति व स्व. अशरफी महतो के पुत्र राजू सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है।

सासाराम में दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई, जबकि आरा में आपसी विवाद में चली गोली में दो व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, सीतामढ़ी में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोलियों से छलनी कर दिया गया।इन घटनाओं के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा और भय दोनों का माहौल है। पुलिस घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच में जुट गई है, लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई या गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हो सकी है।

रविवार को हुई इन हत्याओं ने बिहार की कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़ा कर दिया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में दिनभर सड़कों पर गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती रही। अपराधियों ने खुलेआम वारदातों को अंजाम दिया, जिससे कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।


Editor's Picks