Bihar Crime: शराब माफ़िया पर पुलिस का कहर, नेपाली शराब के साथ एक गिरफ़्तार, इलाके में हड़कंप

Bihar Crime:अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर सख़्ती का ऐसा शिकंजा कसा कि पूरे इलाके में खौफ़ और खलबली दोनों साफ़ दिखाई देने लगे।

शराब माफ़िया पर पुलिस का कहर- फोटो : reporter

Bihar Crime:अवैध शराब कारोबार पर पुलिस ने एक बार फिर सख़्ती का ऐसा शिकंजा कसा कि पूरे इलाके में खौफ़ और खलबली दोनों साफ़ दिखाई देने लगे। गुरुवार की देर शाम सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में  पुलिस ने सखुआ गांव वार्ड-7 में छापेमारी कर 25.5 लीटर नेपाली शराब बरामद की। यह कार्रवाई उस समय अंजाम दी गई जब पुलिस को लगातार इनपुट मिल रहे थे कि सखुआ इलाके में शराब माफ़िया फिर से सक्रिय हो रहे हैं और चोरी-छिपे नशे का कारोबार परवान चढ़ रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, जब पुलिस टीम अचानक गांव में दाख़िल हुई तो अवैध शराब बेचने वालों में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे, मगर एक तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि शराब की खेप नेपाल से कैसे लाई जा रही थी और इसके पीछे किस शातिर गिरोह का हाथ है।

पुलिस ने बताया कि बरामद नेपाली शराब की मात्रा यह साबित करती है कि आरोपी सिर्फ खुद बेचने वाला नहीं, बल्कि किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा भी हो सकता है। थानाध्यक्ष के अनुसार, इलाके में अवैध शराब के खिलाफ “ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी” के तहत यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस ने बताया कि नशे के कारोबारियों पर चौबीसों घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी कीमत पर उन्हें पनपने नहीं दिया जाएगा।

ग्रामीणों ने भी राहत की सांस ली है, क्योंकि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ असामाजिक तत्व गांव के युवाओं को सस्ते नशे की तरफ धकेल रहे हैं। पुलिस की यह कार्रवाई उन लोगों के लिए साफ़ चेतावनी मानी जा रही है, जो छिपकर इस धंधे को बढ़ावा दे रहे थे।

फिलहाल, गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई तेज़ी से आगे बढ़ रही है और पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क के और भी चेहरे बेनक़ाब होंगे।

यह कार्रवाई पुलिस की इस मंशा को साफ़ करती है कि अवैध शराब के कारोबारियों की अब खैर नहीं चाहे वे कितने भी चालाक क्यों न हों, पुलिस का शिकंजा किसी भी वक़्त उनपर कस सकता है।

रिपोर्ट - विनय कुमार मिश्र