GIRLFRIEND MURDER - गर्लफ्रेंड को किडनैप कर प्रेमी ने की हत्या, शादी दूसरी तय होने से था नाराज

GIRLFRIEND MURDER - प्रेमिका की दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज युवक ने उसे तोड़ने की कोशिश की, लेकिन जब कामयाब नहीं हुआ तो उसने गर्लफ्रेंड को किडनैप कर उसकी हत्या कर दी। प्रेमिका की अगले माह शादी होनी थी।

GIRLFRIEND MURDER - गर्लफ्रेंड को किडनैप कर प्रेमी ने की हत्या, शादी दूसरी तय होने से था नाराज

GUMLA - दूसरी जगह शादी तय होने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका का पहले अपहरण किया और फिर उसकी हत्या कर दी। युवती का शव गुमला के स्थानीय केश्वर बांध से बरामद किया गया है। मृतका की पहचान मुस्कान परवीन के रूप में हुई है।

12वीं में पढ़नेवाली मुस्कान की 23 अप्रैल को होनी थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। दूसरी जगह शादी तय होने से वह नाराज था। ऐसे में बीते 11 मार्च को युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसकी हत्या कर दी।

मुस्कान के मंगेतर को भी फोन पर धमकी दी थी

मृतका के पिता जसीर अंसारी ने बताया कि आरोपी युवक ने मुस्कान के मंगेतर को भी फोन पर धमकी दी थी। मुस्कान तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। वह एसएस प्लस टू में पढ़ाई कर रही थी।

परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर समय रहते कार्रवाई होती तो यह घटना नहीं होती।


Editor's Picks