"खाकी का खौफ खत्म! थाने के भीतर मर्डर: सनकी पति ने पुलिस की नाक के नीचे पत्नी को गोलियों से भूना

थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पति ने पुलिस अभिरक्षा में मौजूद अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका सोनी, जो अपने प्रेमी सुरजीत के साथ फरार हो गई थी, उसे पुलिस ने बरामद कर थाने में रखा था।

"खाकी का खौफ खत्म! थाने के भीतर मर्डर: सनकी पति ने पुलिस की नाक के नीचे पत्नी को गोलियों से भूना- फोटो : News 4 Nation

एक बेहद खौफनाक वारदात में थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक पति ने पुलिस अभिरक्षा में मौजूद अपनी ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका सोनी, जो अपने प्रेमी सुरजीत के साथ फरार हो गई थी, उसे पुलिस ने बरामद कर थाने में रखा था। आज सुबह जब वह कैंटीन की ओर जा रही थी, तभी उसके पति अनूप ने अवैध असलहे से उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। थाने जैसे सुरक्षित स्थान पर हथियार के साथ घुसकर हत्या करना पुलिस की मुस्तैदी पर एक बड़ा काला धब्बा है।


17 साल का रिश्ता और फरारी का खौफनाक अंजाम

घटना की पृष्ठभूमि 17 साल पुराने वैवाहिक रिश्ते से जुड़ी है। हरदोई के पाली थाना क्षेत्र के रामापुर अटरिया निवासी अनूप की पत्नी सोनी बीते 7 जनवरी को अपने प्रेमी के साथ शाहजहांपुर भाग गई थी। पुलिस द्वारा बरामदगी के बाद उसे कानूनी प्रक्रिया के लिए थाने में रखा गया था। पत्नी की बेवफाई से आहत और गुस्से में आगबबूला पति ने बदला लेने के लिए खौफनाक साजिश रची। उसने न केवल कानून को अपने हाथ में लिया, बल्कि सरेआम पुलिस की मौजूदगी में अपनी पत्नी के जीवन का अंत कर दिया।

अस्पताल में दम तोड़ा, घटनास्थल पर जांच तेज

गोली लगने के बाद लहूलुहान सोनी को आनन-फानन में जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक कुमार मीणा और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुँचकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस हिरासत में हुई इस हत्या ने न केवल आम जनता के बीच दहशत पैदा कर दी है, बल्कि यह भी साबित कर दिया है कि अपराधियों के मन में खाकी का डर खत्म होता जा रहा है।

आरोपी गिरफ्तार, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर गिरेगी गाज

पुलिस ने आरोपी पति अनूप को हत्या में प्रयुक्त अवैध असलहे के साथ तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने इस गंभीर सुरक्षा चूक को स्वीकार करते हुए स्पष्ट किया है कि ड्यूटी पर तैनात लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी विभागीय और विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह सुरक्षा घेरे को तोड़कर हथियार सहित थाने के अंदर तक पहुँचने में कैसे सफल रहा।