खौफनाक वारदात: दो बहुओं के बाद तीसरी की भी बलि! शादी के एक महीने बाद ही नवविवाहिता की हत्या
ससुराल वालों ने खौफनाक इतिहास दोहराते हुए अपनी तीसरी बहू की भी कथित तौर पर हत्या कर दी। शादी के महज एक महीने बाद ही नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला, जबकि घर के सभी सदस्य ताला लगाकर फरार हो गए।
Vaishali - बिहार के वैशाली जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। रुस्तमपुर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका मिला है। आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले भी अपनी दो बहुओं की हत्या की है और यह तीसरी वारदात है। घटना के बाद से ही पूरा ससुराल पक्ष फरार है।
शादी के महज एक माह बाद उजड़ा सिंदूर
मृतक लक्ष्मी कुमारी की शादी अभी एक महीने पहले ही बड़े धूमधाम से रुस्तमपुर निवासी मकिंदर पासवान से हुई थी। लक्ष्मी पटना जिले के बख्तियारपुर स्थित राजा पासवान की पुत्री थी। मकिंदर पेशे से टेंपो चालक है। परिजनों के अनुसार, शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक मौत की खबर ने खुशियों को मातम में बदल दिया।
सास के फोन ने उड़ाए होश, मौके पर ताला बंद
लक्ष्मी की सास ने मायके वालों को फोन कर सूचना दी कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घबराए परिजन जब आनन-फानन में रुस्तमपुर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। घर के सभी कमरों में ताले लटके थे और ससुराल का एक भी सदस्य वहां मौजूद नहीं था। पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो चुका था।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बरामद किया शव
परिजनों की सूचना पर पहुंची रुस्तमपुर पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा, तो अंदर नवविवाहिता लक्ष्मी का शव फंदे से लटका पाया गया। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा था कि वहां कोई संघर्ष हुआ होगा। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कागजी कार्रवाई पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
दो बहुओं की पहले भी हो चुकी है संदिग्ध मौत
परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि इस घर में पहले भी दो बहुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है। आरोप है कि यह परिवार आदतन अपराधी है, जिसने तीसरी बार घर की बहू को मौत के घाट उतारा है। पुलिस इस पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
पुलिस का पक्ष और कार्रवाई
मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि नवविवाहिता का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा। पुलिस के अनुसार, लड़की वालों की ओर से लिखित आवेदन मिलते ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल फरार ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार