Crime In Vaishali: जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई को पीटकर मार डाला, जांच में जुटी पुलिस

वैशाली में भूमि विवाद में भाई ने भाई को पीट-पीट कर मार डाला।घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।....

जमीनी विवाद में बाई की हत्या- फोटो : Reporter

Crime In Vaishali: वैशाली जिले के लालगंज थाना अंतर्गत जलालपुर में भूमि विवाद में भाई ने भाई को पीट-पीट कर मार डाला। घटना की जानकारी मिलते ही सदर टू एसडीपीओ गोपाल मंडल एवं स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक स्थानीय सुभाष शुक्ला थे। मिली जानकारी के अनुसार सुभाष शुक्ला के भाई ने बीते शाम अपनी पत्नी के साथ अपनी पत्नी भगना के साथ मिलकर मारपीट किया था।

 घटना की जानकारी पर आसपास के लोग जुट गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुभाष शुक्ला एवं उनकी पत्नी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रविवार की सुबह सुभाष शुक्ला को हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। शव को स्वजन गांव लेकर आ गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस संबंध में एसडीपीओ गोपाल मंडल ने बताया कि जलालपुर गांव में जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच विवाद हुआ। जिसमें एक भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए रेफरल अस्पताल भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया। रास्ते में मौत हो गई। इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार