Bihar News:वैशाली में मुहर्रम के ताजिया जुलूस में भिड़ंत, अखाड़ा खेलने को लेकर दो गुटों में पत्थरबाज़ी, कई लोग घायल
Bihar News:वैशाली जिले के हाजीपुर के करबला मैदान में मुहर्रम के मौके पर निकले दो ताजिया जुलूसों के बीच जोरदार झड़प हो गई। विवाद की शुरुआत अखाड़ा खेलने को लेकर हुई
Bihar News:वैशाली जिले के हाजीपुर के करबला मैदान में सोमवार को मुहर्रम के मौके पर निकले दो ताजिया जुलूसों के बीच जोरदार झड़प हो गई। विवाद की शुरुआत अखाड़ा खेलने को लेकर हुई, जो देखते ही देखते पत्थरबाज़ी और मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों ओर से लोगों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके, जिससे इलाके में भगदड़ और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब बिदुपुर से दो ताजिया जुलूस करबला पहुंचे, तो अखाड़ा दिखाने के क्रम में दोनों गुटों में प्रतिस्पर्धा और बहस शुरू हो गई। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि कुछ ही पलों में लाठी-डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल शुरू हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम और एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभालते हुए भीड़ को तितर-बितर किया और हालात को नियंत्रण में लिया।
एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि, "दोनों जुलूस बिदुपुर से करबला पहुंचे थे, जहां अखाड़ा खेलने के दौरान कहासुनी हुई और फिर झड़प शुरू हो गई। स्थिति पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नियंत्रण पा लिया गया है। अब हालात सामान्य हैं और किसी भी उपद्रव को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
फिलहाल, मौके पर पुलिस बल की तैनाती जारी है ताकि दोबारा किसी प्रकार की उकसाव भरी गतिविधि न हो। प्रशासन पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहा है, और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।कटिहार और दरभंगा के बाद अब वैशाली में इस तरह की घटना सामने आने से मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार