Bihar Crime: बिहार में अपराधियों की अजीबोगरीब हरकत, व्यवसायी को कफन के साथ भेजा मौत का पैगाम,बदमाशों की हिमाकत से दहशत में परिवार

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले इस क़दर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सिर्फ़ गोली और चाकू की ज़बान नहीं बोल रहे, बल्कि खौफ़ की स्याही से लिखे पैग़ाम और कफ़न भेजकर मौत का एलान कर रहे हैं।

अपराधियों ने , व्यवसायी को कफन के साथ भेजा मौत का पैगाम- फोटो : reporter

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों के हौसले इस क़दर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे सिर्फ़ गोली और चाकू की ज़बान नहीं बोल रहे, बल्कि खौफ़ की स्याही से लिखे पैग़ाम और कफ़न भेजकर मौत का एलान कर रहे हैं। ताज़ा मामला वैशाली ज़िले के महुआ थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ अज्ञात बदमाशों ने एक व्यवसायी को कफ़न के साथ जान से मारने की धमकी भरा ख़त भेजकर पूरे परिवार को दहशत के साये में धकेल दिया है।

पीड़ित व्यवसायी रतन चौधरी के परिजनों के मुताबिक यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी चार बार धमकी भरे पत्र भेजे जा चुके हैं। हर बार पुलिस की चौखट पर फरियाद लगाई गई, लेकिन इंसाफ़ की फ़ाइलें थाने की अलमारियों में ही धूल फांकती रहीं। इस बार बदमाशों ने सारी हदें पार करते हुए कफ़न भेज दिया, जो सीधे-सीधे खून जमा देने वाला पैग़ाम है “अब अगली बारी तुम्हारी है।”

परिजनों का इल्ज़ाम है कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जब डायल 112 पर मदद की गुहार लगाई गई, तो वहां से तैनात महिला पुलिसकर्मी ने सहानुभूति दिखाने के बजाय उल्टे पीड़ित परिवार को ही खरी-खोटी सुना दी। इस रवैये ने परिवार के ज़ख़्मों पर नमक छिड़कने का काम किया और दहशत को और गहरा कर दिया।

बताया जाता है कि रतन चौधरी कभी महुआ के जाने-माने व्यवसायी थे। अब वे खेती-बारी से जुड़े हैं और इलाके में उनकी ज़मीन काफ़ी कीमती बताई जा रही है। यही ज़मीन अब खौफ़ के इस खेल की वजह मानी जा रही है। लगातार मिल रही धमकियों के बाद रतन चौधरी ने अपने घर पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन इस बार बदमाशों ने चाल बदल दी। सीसीटीवी से बचने के लिए उन्होंने रतन चौधरी के भाई के घर को निशाना बनाते हुए वहीं कफ़न और धमकी भरा पत्र पहुंचा दिया।

इस वारदात से साफ़ जाहिर होता है कि बदमाशों की नज़र पीड़ित परिवार की हर हरकत पर है। यह महज़ धमकी नहीं, बल्कि किसी बड़ी अनहोनी की आहट है। अगर वक़्त रहते पुलिस ने इस मामले को संगीन मानकर सख़्त कार्रवाई नहीं की, तो यह खौफ़नाक साज़िश किसी भी पल खूनख़राबे में तब्दील हो सकती है। वैशाली में क़ानून-व्यवस्था अब सिर्फ़ सवालों के कटघरे में नहीं, बल्कि इम्तिहान के दौर से गुजर रही है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार