वैशाली में खूनी खेल: जमीन के लिए बुजुर्ग की हँसुआ-तलवार से काटकर हत्या, इलाके में दहशत

जमीन विवाद ने एक बार फिर खूनी रूप ले लिया है। गांव में दबंगों ने दूध लेने निकले 67 वर्षीय बुजुर्ग लोटन चौधरी की हँसुआ और तलवार से काटकर नृशंस हत्या कर दी।

Vaishali -: बिहार के वैशाली जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहाँ जमीन के लालच में अंधा हुए दबंगों ने एक 67 वर्षीय बुजुर्ग की नृशंस हत्या कर दी। राजापाकर थाना क्षेत्र के कसारा गांव में शुक्रवार तड़के इस खूनी खेल को अंजाम दिया गया, जिससे पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है और ग्रामीणों के बीच भारी आक्रोश है। 

तड़के एक बजे घेराबंदी, फिर शुरू हुआ मौत का तांडव

मृतक की पहचान लोटन चौधरी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात करीब एक बजे जब लोटन चौधरी दूध लेने के लिए घर से बाहर निकले थे, तभी घात लगाए बैठे हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। दबंगों ने पहले उन पर जमीन अपने नाम करने का दबाव बनाया, लेकिन जब बुजुर्ग ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उन पर हँसुआ, तलवार और लाठियों से हमला कर दिया। हमलावरों की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बुजुर्ग के गले, चेहरे और पैरों पर तब तक वार किए जब तक वे लहूलुहान होकर जमीन पर नहीं गिर पड़े। 

बीच-बचाव करने आए व्यक्ति पर भी हमला, PMCH में तोड़ा दम

चीख-पुकार सुनकर जब परिवार के ही गेलन चौधरी बीच-बचाव करने पहुंचे, तो बेखौफ अपराधियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा। उनके सिर पर भी जानलेवा हमला किया गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में लोटन चौधरी को सदर अस्पताल हाजीपुर ले जाया गया, जहाँ नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना के PMCH रेफर कर दिया। हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था; इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया और अपराधियों की यह दरिंदगी एक हत्या में तब्दील हो गई। 

तेजाब हमले की पहले भी हुई थी कोशिश, पुलिस पर सवाल

मृतक के परिजनों ने स्थानीय दबंगों पर संगीन आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से जमीन लिखवाने के लिए बुजुर्ग को धमका रहे थे। इससे पहले भी लोटन चौधरी पर तेजाब फेंकने की कोशिश की गई थी, लेकिन शायद प्रशासन की अनदेखी ने अपराधियों के हौसले इतने बुलंद कर दिए कि उन्होंने इस बार बुजुर्ग की जान ही ले ली। गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है और भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। 

पुलिस की कार्रवाई और अपराधियों की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही राजापाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और आरोपियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस की विशेष टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। प्रशासन ने दावा किया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे।

Report - Rishav kumar