'इज्जत बचाने की सजा जेल', बलात्कार से बचने के लिए दरिंदे को उतरा मौत के घाट! अब युवती गिरफ्तार

यौन उत्पीड़न से बचने की कीमत एक युवती को जेल की सलाखों के पीछे जाकर देना पड़ा है. इस घटना में युवती पर दरिंदे की जान लेने का आरोप लगा है.

Banda rape attempt- फोटो : news4nation

Banda rape attempt: एक युवती को अपनी इज्जत बचाने की कीमत जेल की हवा खाकर गुजारनी पड़ी है. हैरान करने वाला यह मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में सामने आया है. यहां एक 18 साल की युवती को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि उसने एक अधेड़ उम्र के आदमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी, जिसने उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना गुरुवार दोपहर मुरवल गांव में हुई।


स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि सुखराज प्रजापति (50) की लाश दोपहर करीब 3.30 बजे एक घर में मिली. उसके सिर पर धारदार हथियार से जानलेवा चोटें आई थीं. SHO ने बताया कि पीड़ित के परिवार वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया और देर रात महिला को 'फरसा' नाम के हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.


पूछताछ के दौरान, आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह आदमी उसके घर में घुसा और उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि खुद को बचाने की कोशिश में, उसने घर में रखे 'फरसा' से उस पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी को शुक्रवार को बाद में कोर्ट में पेश किया जाएगा.