BIHAR CRIME - छोटे भाई की पत्नी की गला दबाकर की हत्या, शव को फ्रीजर में रखकर हुआ फरार
BIHAR CRIME- पारिवारिक विवाद में युवक ने अपने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को डीप फ्रीजर में रखकर फरार हो गया। दो दिन बाद पुलिस ने शव को बरामद किया। मृतका 4 बच्चों के संग अकेले रहती थी, पति विदेश में नौकरी करता है

GAYA - खबर गया जिले के नीमचत बथानी थाना क्षेत्र के मंझौली गांव की है, जहां महिला का शव घर में रखे डीप फ्रीजर से बरामद किया गया है। बताया गया कि महिला की हत्या उसके जेठ ने गला दबाकर की और शव को फ्रीजर में रखकर फरार हो गया। मृतका का पति विदेश में रहता है, जबकि महिला खुद चार बच्चों के साथ घर पर थी। मृतका की पहचान 35 साल की तरन्नुम खातून, जबकि आरोपी की पहचान 42 साल के तबरेज के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार तरन्नुम की मौत की सूचना उसके मायकेवालों ने दी। बताया गया आरोपी तबरेज मंगलवार को हैदराबाद से मंझौली गांव अपने छोटे भाई के घर आया था। मंगलवार को ही वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी तबरेज अपने ससुराल भाग गया।
कहा जा रहा है कि आरोपी ने जयपुर रहने वाले मृतका के मायके वालों को फोन पर सूचना दी थी कि तरन्नुम ने खुदकुशी कर ली है। जब जयपुर से मृतका के परिजन मंझौली गांव पहुंचे तो देखा कि घर के डीप फ्रीजर में तरन्नुम की लाश पड़ी है।
हत्या के समय बच्चे घर पर नहीं थे मौजूद
तरन्नुम खातून के परिजनों के मुताबिक, आरोपी तबरेज ने मंगलवार दोपहर तब वारदात को अंजाम दिया, जब बच्चे स्कूल गए थे। इसी दौरान उसने घर में अकेली तरन्नुम की गला दबाकर हत्या कर दी और अपने ससुराल नटेसर गांव भाग गया।
पुलिस ने पांच लोगों पर किया केस
एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। तरन्नुम की हत्या मामले में उसके भाई दानिश ने नीमचक बथानी थाना में आवेदन देकर तरन्नुम के पति, जेठ, देवर, गोतनी समेत पांच नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कराया है। गुरुवार की देर शाम मृतका को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।