यात्रीगण ध्यान दें, बिहार से चलने वाली13 सुपरफास्ट ट्रेन कैंसिल कर दी गई है,कई का रूट डायवर्ट कर दिया गया..देखें लिस्ट फिर करें यात्रा

यात्रीगण ध्यान दें, बिहार से चलने वाली13 सुपरफास्ट ट्रेन कैंसिल कर दी गई है,कई का रूट डायवर्ट कर दिया गया..देखें लिस्ट फिर करें यात्रा

N4Nडेस्क: प्रयागराज महाकुम्भ को लेकर ट्रेनों में अप्रत्याशित भीड़ और क्षमता से कई गुणा ज्यादा भीड़ की वजह से विभिन्न रूटों से बिहार आने वाली या अबिहर से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को लेकर रेल प्रबन्धन द्वारा कई ट्रेनों को न केवल कांसिल कर दिया गया है बल्कि कईयों के रूट में परिवर्तन किया गया है. दरअसल तय मानकों से अत्यधिक यात्रियों की सवारी की वज़ह से ट्रेनों के रखरखाव और मेंटेनेंस की तकनिकी समस्यों से कैंसिल कर दिया गया है. जारी लिस्ट के अनुसार इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है...

इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया

  • 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस नई दिल्ली से खुलने वाली -18 एवं 21 फरवरी को
  • 22308 बीकानेर-हावड़ा  बीकानेर से खुलने वाली -19 फरवरी को
  • 12308 बीकानेर हावड़ा - 20 एवं 21 फरवरी को
  • 12312 कालका हावड़ा कालका से खुलने वाली -18 एवं 21 फरवरी को
  • 18318 जम्मूतवी संबलपुर  जम्मूतवी से खुलने वाली - 18, 20 एवं 21 फरवरी को
  • 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस  जम्मूतवी से - 19 फरवरी को खुलने वाली 
  • 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से खुलने वाली -18 एवं 21 फरवरी को
  • 22466 आनंद विहार मधुपुर आनंदविहार से खुलने वाली-19 फरवरी को
  • 19483 अहमदाबाद बरौनी एक्सप्रेस-19 एवं 21 फरवरी को
  • 19484 बरौनी अहमदाबाद एक्सप्रेस -21 एवं 23 फरवरी को
  • 12176 ग्वालियर हावड़ा - 18 फरवरी को
  • 22911 इंदौर हावड़ा एक्सप्रेस - 18 एवं 20 फरवरी को
  • 20976 आगरा कैंट हावड़ा चंबल एक्सप्रेस 20 फरवरी को


वही जारी लिस्ट के अनुसार इन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है...


  • 12330 आनंद विहार-सियालदह - एक्सप्रेस आनंद विहार से खुलने वाली 
  • 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस पुणे से खुलने वाली - 21 से 28 फरवरी को
  • 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस19 एवं 26 फरवरी को
  • मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-जीवनाथपुर-वाराणसी-जौनपुर-औड़िहार के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -18 से 28 फरवरी तक
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस18 से 27 फरवरी तक
  • दरभंगा से खुलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेसकानपुर-लखनऊ-गोरखपुर-छपरा के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेनें -18 से 21 फरवरी तक
  • दिल्ली से खुलने वाली 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस18 से 21 फरवरी तक
  • आनंद विहार से खुलने वाली 12506 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस19 फरवरी को
  • बीकानेर से खुलने वाली 15633 बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेसकानपुर-लखनऊ-डीडीयू के रास्ते के रास्ते चलायी जाने वाली ट्रेन19 एवं 26 फरवरी को
Editor's Picks