Bihar politics - बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुरू कर दी मोर्चाबंदी, राहुल-प्रियंका संभालेंगे कमान, दशहरा बाद शुरू होगा प्रचार अभियान
Bihar politics - बिहार चुनाव में कांग्रेस ने वापसी के लिए प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है।
New Delhi - बिहार में कांग्रेस ने अपनी मजबूत वापसी को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पिछले तीन दशक में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिहार में कांग्रेस नजर आ रही है। यही कारण है कि पार्टी के तमाम सीनियर नेता बिहार चुनाव को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। जहां अभी महागठबंधन में सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है। वहीं कांग्रेस ने चुनाव प्रचार को लेकर प्लानिंग पर काम शुरू कर दिया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बार कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को प्रमुख चेहरा बनाकर अपना प्रचार अभियान तेज करेगी।
दिग्गजों की फौज मैदान में
कांग्रेस ने एक लंबी-चौड़ी लिस्ट तैयार की है, जिसमें पार्टी के बड़े नेता शामिल हैं। राहुल और प्रियंका के अलावा, मल्लिकार्जुन खरगे, के.सी. वेणुगोपाल, अजय माकन, रणदीप सुरजेवाला, सचिन पायलट और भूपेश बघेल जैसे कई दिग्गज नेता स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतरेंगे। इनके साथ ही कई राज्यसभा और लोकसभा सांसद भी प्रचार की कमान संभालेंगे।
कार्यकर्ताओं में जोश भरने की रणनीति
कांग्रेस का मानना है कि इन राष्ट्रीय स्तर के नेताओं के आने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया जोश पैदा होगा और पार्टी का संदेश गांव-गांव तक पहुंचेगा। पिछले चुनाव में मिली करारी हार के बाद इस बार कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती और युवा मतदाताओं पर विशेष ध्यान दे रही है।
मुद्दों पर होगा खास फोकस
स्टार प्रचारक अपनी रैलियों और रोड शो में महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या और राज्य में स्वास्थ्य व शिक्षा की बदहाल स्थिति जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। इसके अलावा, एसआईआर और 'वोट चोरी' जैसे मुद्दे भी उनके एजेंडे में रहेंगे, जिससे वे सरकार को घेर सकें।
दोहरी रणनीति के साथ प्रचार
पार्टी ने दो स्तरों पर प्रचार की रणनीति बनाई है। पहले स्तर पर, राष्ट्रीय नेताओं की बड़ी रैलियां होंगी जो मीडिया का ध्यान आकर्षित करेंगी। दूसरे स्तर पर, प्रदेश स्तर के नेता छोटे-छोटे जनसंपर्क कार्यक्रम और चौपालों के जरिए ग्रामीण इलाकों में अपनी पैठ बनाएंगे।
इंटरनेट मीडिया पर भी जोर
कांग्रेस ने माना है कि आज के दौर में युवाओं तक पहुंचने के लिए इंटरनेट मीडिया सबसे प्रभावी माध्यम है। इसीलिए, स्टार प्रचारकों के संदेश इंटरनेट मीडिया के जरिए जन-जन तक पहुंचाए जाएंगे। राहुल, प्रियंका और खरगे की हर सभा का लाइव प्रसारण किया जाएगा और उनके छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स बनाकर भी वायरल किए जाएंगे।
साख बचाने की लड़ाई
यह चुनाव कांग्रेस के लिए बेहद अहम है। स्टार प्रचारकों की पूरी फौज मैदान में उतारकर कांग्रेस न सिर्फ अपनी साख बचाना चाहती है, बल्कि सत्ता तक पहुंचने के लिए पूरा जोर लगाएगी। यह रणनीति दिखाती है कि पार्टी इस बार बिहार चुनाव को हल्के में नहीं ले रही है।